scorecardresearch
 

बजट में मिली ड्यूटी छूट के बाद होंडा ने स्कूटर और बाइक की कीमतों में की हजारों की कटौती

साल 2014-15 के अंतरिम बजट में एक्साइज ड्यूटी में कटौती का असर सामने आने लगा है. ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बुधवार को अपने टू व्हीलर प्रॉडक्ट्स की कीमतों में कमी का ऐलान किया. यह कमी न्यूनतम 1600 रुपये से लेकर अधिकतम 7600 रुपये तक की है.

Advertisement
X
सस्ती हो गईं होंडा की बाइक
सस्ती हो गईं होंडा की बाइक

साल 2014-15 के अंतरिम बजट में एक्साइज ड्यूटी में कटौती का असर सामने आने लगा है. ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बुधवार को अपने टू व्हीलर प्रॉडक्ट्स की कीमतों में कमी का ऐलान किया. यह कमी न्यूनतम 1600 रुपये से लेकर अधिकतम 7600 रुपये तक की है.
एक बयान में होंडा ने कहा कि हमें सरकार से एक्साइज ड्यूटी में जो चार फीसदी की छूट मिली है, हम उसका पूरा फायदा अपने कस्टमर्स को देना चाहते हैं. इसलिए तुरंत प्रभाव से टू व्हीलर्स की कीमतों में कटौती की जा रही है.

Advertisement

कौन सी बाइक होगी कितनी सस्ती
कीमतों में कमी 1600 रुपये से 7600 रुपये तक है. मसलन, होंडा की ड्रीम नियो, जिसकी कीमत 43,150-47,289 की रेंज में है, उसकी कीमतें 1600 रुपये कम हो जाएंगी. वहीं होंडा की 250 सीसी की बाइक CBR 250R जिसकी कीमत 1.58 लाख से 1.93 लाख के बीच है, उसकी कीमतों में 7600 रुपये की कमी आएगी.
होंडा के पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा की कीमतें भी घट जाएंगी. इस फैसले का असर होंडा के सभी प्रॉडक्ट्स पर होगा.

सोमवार को वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अंतरिम बजट पेश किया था. इसमें उन्होंने छोटी कारों, बाइक, स्कूटर और कमर्शल व्हीकल पर एक्साइज ड्यूटी 12 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी करने का फैसला किया था. वहीं एसयूवी पर यह ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर 24 फीसदी कर दी गई.

Advertisement
Advertisement