कोरोना महामारी में टूरिज्म (Tourism) का कारोबार सबसे अधिक प्रभावित हुआ था. कोरोना के समय दुनियाभर में यात्रा को लेकर तमाम तरह की पाबंदिया लागू थीं लेकिन अब दुनिया धीरे-धीरे कोविड से उबर रही है. लोग घूमने के लिए बाहर निकलने लगे हैं. जनजीवन पटरी पर लौट आया है लेकिन टूरिज्म का कारोबार अभी भी प्री-कोविड लेवल पर नहीं पहुंच सका है.
टूरिज्म सेक्टर भी जल्द पटरी पर आए और पर्यटकों की तादाद जल्द प्री-कोविड लेवल पर पहुंचे, पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर भी पेश किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक धमाकेदार ऑफर हांगकांग (Hong Kong) ने पेश किया है. अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई अड्डा प्राधिकरण हांगकांग पांच लाख हवाई टिकट (Free Air Tickets) फ्री देने जा रहा है.
पर्यटकों को बुलाने की कोशिश
कोविड से पहले पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में लोग हांगकांग घूमने जाते थे. लेकिन महामारी की वजह से पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई. अब एक बार फिर से हांगकांग पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAHK) ने दुनिया भर के यात्रियों के लिए पांच लाख हवाई टिकट मुफ्त में देने जा रही है. इन टिकटों की कीमत करीब 254.8 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.
घरेलू एयरलाइंस की मदद
हांगकांग में कोरोना के दौरान लागू सख्त नियम अब हटा लिए गए हैं. इसलिए अब वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, पूरी तैयारी की जा रही है. हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता के अनुसार, एविएशन सेक्टर को सपोर्ट करने के लिए अथॉरिटी ने राहत पैकेज के हिस्से के रूप में घरेलू एयरलाइनों से लगभग पांच लाख हवाई टिकट एडवांस में खरीदे हैं. उन्होंने आगे बताया कि ये टिकट खरीदने से एयरलाइंस की लिक्विडिटी बढ़ेगी. वहीं, टिकट हांगकांग घूमने आने वाले यात्रियों को दिए जाएंगे, ताकी यहां का घरेलू बाजार महामारी की मार से रिकवर कर सके.
हांकांग में बेहद सख्त थे क्वारंटीन के नियम
हालांकि, इस संबंध में अधिक जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी. अपने कोविड 19 क्वारंटीन नियमों के कारण हांगकांग को दुनिया के बाकी हिस्सों से काफी हद तक कट गया था. एक समय हांगकांग आने वाले वाले यात्रियों को अपने खर्च पर होटल के कमरे में 21 दिन बिताने की आवश्यकता होती थी. इस दौरान केवल हांगकांग के निवासियों को ही वहां प्रवेश मिलता था.
अब तीन दिन का क्वारंटीन
बीते 26 सितंबर को हांगकांग ने क्वांरटीन की अवधि को सात दिन से कम करके तीन दिन कर दिया. इस वजह से एक बार फिर से दुनियाभर के पर्यटक हांगकांग पहुंच सकते हैं. एंट्री की मंजूरी मिलने के बाद टूरिस्टों को तीन दिन के सेल्फ मॉनिटरिंग पीरियड में रहना होगा. हालांकि, इस दौरान उन्हें रेस्टोरेंट में खाना खाने और बार जैसी भीड़-भाड़ वाली अन्य जगहों पर जाने की इजाजत नहीं होगी.