भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की भिड़ंत T20 वर्ल्ड में एक बार फिर से हो सकती है. इसके लिए भारत को आज सेमीफाइनल में इंग्लैंड (India vs England) को पटखनी देनी होगी. अगर भारत ने इंग्लैंड को मात दे दी, तो एक बार फिर से क्रिकेट के दो चिर-प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शाहीन शाह अफरीदी की गेंदें टकराएंगी. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे और फिर इसके बाद शुरू हो जाएगा, तुलनाओं का दौर.
पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तुलना होगी. फिर बात मैच के दौरान अंपायरों के दिए गए फैसलों पर सवाल उठेंगे और फिर बात दोनों देशों के खिलाड़ियों और उनकी संपत्ति तक भी पहुंच सकती है. लेकिन ये सब तभी होगा, जब आज भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पटखनी दे दे. तो आप भी दोनों देशों के खिलाड़ियों की संपत्ति की तुलना कर सकें. इसके लिए आपको पाकिस्तान के मौजूदा टॉप पांच खिलाड़ियों की कुल संपत्ति- (Pakistan Players Networth) के बारे में बता देते हैं.
पाकिस्तान के टॉप अमीर खिलाड़ी
मौजूदा समय में पाकिस्तान के टॉप अमीर खिलाड़ियों की सूची में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, रिजवान अहमद और बाबर आजम हैं. लेकिन कमाई और संपत्ति के मामले में पाकिस्तान के दर्जनों खिलाड़ी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Networth) के सामने कहीं नहीं टिकते हैं. विराट कोहली की नेटवर्थ हजार करोड़ के पार है. जबकि पाकिस्तानी टीम के मौजूदा सभी खिलाड़ियों की संपत्ति को मिला दें, तो भी वो विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते.
कितनी है विराट की संपत्ति
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज Virat Kohli का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है. mpl.live के मुताबिक, कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये है. विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. जबकि महीनेभर में वे करीब 1,25,00,000 रुपये कमाते हैं. हफ्तेभर में कोहली की कमाई 28,84,615 रुपये और एक दिन में करीब 5,76,923 रुपये होती है.
बाबर आजम की संपत्ति
वहीं, अगर पाकिस्तानी कप्तान की संपत्ति की बात करें, तो द स्पोर्ट्स लाइट के मुताबिक बाबर आजम की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर (40 करोड़ रुपये) है. बाबर आजम मैदान से बाहर पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं. वो हेड एंड शोल्डर, एचबीएल, ओप्पो और Huawei जैसे ब्रांडों का एंडोर्समेंट करते हैं.
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के जबरदस्त ओपनर मोहम्मद रिजवान जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो weknowcricket के अनुसार, 2022 में मोहम्मद रिजवान की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 40 करोड़ रुपये से अधिक है. मोहम्मद रिजवान पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक के रूप में उभरे हैं.
इफ्तिखार अहमद
The Personage पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद की कुल संपत्ति 2 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपये में 16 करोड़ रुपये से अधिक है.
गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी
संपत्ति के मामले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी कप्तान बाबर आजम से आगे हैं. weknowcricket के अनुसार, 2022 में शाहीन अफरीदी की कुल संपत्ति 7 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये में 56 करोड़ से अधिक है. शाहीन अफरीदी को इस वक्त पाकिस्तान के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं.
हैरिस राउफ
पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैरिस राउफ 3.69 मिलियन डॉलर, भारतीय रुपये करीब 30 करोड़ रुपये के मालिक हैं. पाकिस्तान के क्रिकेटरों के वेतन के अनुसार, राउफ का मासिक वेतन 5,687 डॉलर है.