scorecardresearch
 

कैसे होगा Paytm शेयर होल्डर्स का बेड़ा पार? घाटा बढ़ा 70% से ज्यादा

पूरे वित्त वर्ष के लिए देखें तो 2021-22 में कंपनी का घाटा 2,396.4 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के 1,701 करोड़ रुपये के घाटे से 41% अधिक है.

Advertisement
X
डबल से ज्यादा बढ़ा घाटा Paytm का घाटा
डबल से ज्यादा बढ़ा घाटा Paytm का घाटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सालभर का घाटा 2,396.4 करोड़ रुपये
  • बाजार में 27% टूटकर लिस्ट हुआ था शेयर

पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में ये सालाना आधार पर 72% बढ़ गया है. दूसरी तरफ कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद से ढलान पर हैं.

Advertisement

डबल से ज्यादा बढ़ा घाटा

पेटीएम का घाटा जनवरी-मार्च तिमाही में 762.5 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे वित्त वर्ष  2020-21 की इसी तिमाही में 444.4 करोड़ रुपये था. इतना ही नहीं वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा 778.5 करोड़ रुपये था. जबकि इसी तिमाही में कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे. 

वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष के लिए देखें तो 2021-22 में कंपनी का घाटा 2,396.4 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष  2020-21 के 1,701 करोड़ रुपये के घाटे से 41% अधिक है.

शेयर भाव लगातार ढलान पर

इस बीच Paytm Share Price लगातार नीचे बना हुआ है. बीते साल नवंबर में ये अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुआ था. उसके बाद से इसके भाव में लगातार गिरावट आई है. शुक्रवार को भी ये 572 रुपये पर बंद हुआ जो इसके लिस्ट प्राइस से करीब 64% नीचे है.

Advertisement

कंपनी का शेयर नवंबर में पहले कारोबारी दिन 1,564 रुपये पर बंद हुआ था. ये उसके इश्यू प्राइस 2,150 रुपये से करीब 27% नीचे का भाव था.

हालांकि शुक्रवार को परिणामों के ऐलान से पहले कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज की गई थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 3.9% की बढ़त के साथ 575.35 पर बंद हुआ था. वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने आय में 89% तेजी आने का ऐलान किया है. कंपनी की ऑपरेशन से इनकम 1,540.9 करोड़ रुपये रही है. ये पिछले साल 815.3 करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement