scorecardresearch
 

SIP Power: हर महीने सिर्फ ₹9000 जमा कर भी बन सकते हैं करोड़पति! ये है फॉर्मूला

Crorepati Formula Of SIP: अगर आप अपने फ्यूचर प्लान को लेकर गंभीर हैं, तो फिर जतना जल्दी हो निवेश की शुरुआत कर दें. लॉन्ग टर्म में मोटा फंड इकठ्ठा करने में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

Advertisement
X
एसआईपी में नियमित निवेश करोड़पति बनने का सपना पूरा करने में मददगार
एसआईपी में नियमित निवेश करोड़पति बनने का सपना पूरा करने में मददगार

करोड़पति बनने का सपना आखिर किस का नहीं होता, हर कोई पैसे जुटाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है. लेकिन अगर सही स्ट्रेटजी के साथ नियमित निवेश किया जाए, तो फिर हर महीने छोटी सी सेविंग भी आपके Crorepati बनने का सपना पूरा कर सकती है. जी हां हम बात कर रहे हैं सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP की, जिसमें कंपाउंडिंग की पावर के साथ हर महीने महज 9000 रुपये की सेविंग करके भी करोड़पति बना जा सकता है. आइए समझते हैं इसका कैलकुलेशन...

Advertisement

बचत को सही जगह निवेश करना जरूरी
हर कोई अपनी कमाई का एक हिस्सा रिटायरमेंट (Retirement) के बाद के लिए बचाता है, ताकि उम्र के उस पड़ाव पर किसी भी तरह की वित्तीय परेशानी का सामना न करना पड़े और न ही किसी दूसरे पर गुजर-बसर के लिए आश्रित रहना पड़े. आपकी ये बचत (Savings) आपको करोड़पति भी बना सकती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है इसे सही जगह पर निवेश किया जाए, जहां रिटर्न भी शानदार मिले. इस लिहास से SIP बीते कुछ समय में सबसे पॉपुलर जरिया बनकर उभरा है और इसमें 12-15 फीसदी तक रिटर्न हासिल हुआ है. जिसके जरिए छोटी-छोटी बचत के जरिए भी मोटा फंड इकठ्ठा करने में मदद मिली है. यही नहीं कई एसआईपी का रिटर्न तो लॉन्ग टर्म में 16-18 फीसदी तक रहा है.

Advertisement

लक्ष्य पानें के लिए गांठ बांध लें ये 3 बातें
SIP के जरिए अपने करोड़पति बनने के सपने को पूरा करने के लिए मुख्य रूप से तीन चीजें मददगार हो सकती हैं. इनमें पहला है अनुशासित और नियमित निवेश, दूसरा है निवेश में समय के साथ बढ़ोतरी और तीसरा है कंपाउंडिंग की पावर. यानी अपने लक्ष्य को पाने के लिए अनुशासित निवेश में एसआईपी पर टिके रहना, कंपाउंडिंग की शक्ति आपके निवेश और रिटर्न की रकम को समय के साथ कई गुना बढ़ाने में योगदान करती है. वहीं अपनी इन्वेस्ट की गई रकम को थोड़ा-थोड़ा बढ़ाकर आप अपने लक्ष्य को समय से पहले ही पा सकते हैं.

₹9000 से करोड़पति बनने का गणित
अब समझ लेते हैं कि आखिर कैसे SIP Investment के जरिए महज 9,000 रुपये की बचत कर आप करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. तो बता दें कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्रोसेस है और इसमें सबसे खास बात ये है कि निवेश (Investment) पर जोरदार रिटर्न के साथ ही लंबी अवधि तक इसे बनाए रखने पर कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलता है और एक मोटा फंड इकठ्ठा हो जाता है.  

आपको हर रोज करीब 300 रुपये या महीने में नौ हजार रुपये जमाकर 21 साल तक इसकी नियमित एसआईपी करनी होगी. अब मान लीजिए आपको सिर्फ 12 फीसदी का ही रिटर्न हासिल होता है, तो आपका कुल इन्वेस्टमेंट 22,68,000 रुपये होगा और कंपाउंडिंग के साथ आपको मिलने वाला रिटर्न इस अवधि में 79,80,068 रुपये होगा. कुल मिलाकर देखें, तो आपका फंड बढ़कर 1,02,48,068 रुपये हो जाएगा. 

Advertisement

वहीं अगर आपको मिलने वाला रिटर्न 15 फीसदी तक होता है, तो फिर निवेश की गई इस रकम के साथ आपका कुल फंड 1,59,54,054 करोड़ रुपये हो जाएगा. आप अपनी हर महीने निवेश की जाने वाली रकम में बढ़ोतरी कर 20 साल से पहले भी करोड़पतियों की कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं. 

कम उम्र में निवेश फायदे का सौदा
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत (खासकर एसआईपी में) की जाए, तो उतना ही ज्यादा फायदा उठा सकते हैं. आज में दौर में फाइनेंशियल एडवाइजर्स निवेशकों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP की सलाह देते हैं, इसके पीछे कारण ये है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहद सरल है. किसी भी उम्र के लोग म्‍यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. इसके पीछे कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत होती है. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फॉर्मूला कहता है कि निवेश को लंबी अवधि तक जारी रखना होगा.

(नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement