हर किसी को अपना फ्यूचर सिक्योर (Future Planning) करने की फिक्र लगी रहती है. इसके लिए लोग इन्वेस्टमेंट (Investment) और सेविंग (Saving) के अलग-अलग उपाय अपनाते रहते हैं. कुछ लोग रियल एस्टेट (Real Estate) में इन्वेस्ट करते हैं तो पारंपरिक तौर पर सोना (Gold) भी लोगों का पसंदीदा माध्यम है. हालांकि उपलब्ध सभी उपायों को देखें तो SIP का रास्ता सबसे बढ़िया मालूम पड़ता है. इस रूट के जरिए आप कुछ साल तक रोजाना महज 50 रुपये बचाकर भी करोड़पति बन सकते हैं.
आइंसटीन भी जानते थे SIP का महत्व
दरअसल SIP की सबसे बड़ी खासियत कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत है, जिसे महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंसटीन दुनिया का आठवां आश्चर्य बता चुके हैं. उनके हिसाब से इस आठवें अजूबे यानी कम्पाउंडिंग को जो समझ लेता है, वह इससे कमाता है और जिन्हें इसकी समझ नहीं, वे इसकी कीमत चुकाते हैं. इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न के मामले में SIP इसी कम्पाउंडिंग की तात का इस्तेमाल करता है.
ये है 50 रुपये में करोड़पति बनने का गणित
यह ताकत समझाने के लिए हमने ग्रो के SIP कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया. इस कैलकुलेटर के हिसाब से अगर आप रोजाना 50 रुपये यानी महीने के 1,500 रुपये एसआईपी करते हैं, और इस पर सालाना रिटर्न 15 फीसदी मान लेते हैं, तो 30 साल में आपके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जमा हो सकता है. इस कैलकुलेशन के हिसाब से आपका कुल इन्वेस्टमेंट होगा 5.40 लाख रुपये, जबकि इसकी कुल वैल्यू हो जाएगी 1,05,14,731 रुपये.
रोज बचाएं 100 रुपये तो इतना होगा फंड
अगर आप इन्वेस्टमेंट की रकम थोड़ी सी बढ़ा दें तो आपके पास और बड़ा फंड जमा हो सकता है. मान लीजिए कि आपकी उम्र अभी 30 साल है और आपको रिटायरमेंट तक 2 करोड़ रुपये तक का फंड जमा करना है, तो आप हर रोज महज 100 रुपये बचाइए. हर रोज 100 रुपये बचाने से मासिक निवेश हो जाएगा 3000 रुपये. 15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न के आधार पर आपके पास 30 साल बाद यानी जब आप रिटायर होंगे, 2.10 करोड़ रुपये से भी बड़ा फंड तैयार रहेगा.
20 साल में करोड़पति बनने के लिए लगाने होंगे इतने
अब यह मान लेते हैं कि आप 30 साल तक का इंतजार नहीं करना चाहते हैं. आप जल्दी करोड़पति बनना चाहते हैं. तो ऐसे में आपको इन्वेस्टमेंट की रकम थोड़ी बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी. अगर आप 20 साल में करोड़पति बनना चाहते हैं तो आप हर महीने 7000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करें. इस इन्वेस्टमेंट पर 15 फीसदी के सालाना रिटर्न के हिसाब से अगले 20 साल में आपके पास 1.06 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा.