scorecardresearch
 

Bank IFSC Code कैसे करें पता, जानिए यह आसान तरीका

IFSC का फुल फॉर्म होता है इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code). यह कुल 11 डिजिट का होता है. इसमें अल्फाबेट और संख्या दोनों होते हैं. इसका इस्तेमाल NEFT, IMPS और RTGS के लिए होता है.

Advertisement
X
IFSC Code से किसी भी बैंक की शाखा को आसानी से सर्च किया जा सकता है
IFSC Code से किसी भी बैंक की शाखा को आसानी से सर्च किया जा सकता है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IFSC Code 11 डिजिट का होता है
  • पासबुक और चेकबुक पर लिखा होता है यह कोड

क्या आपको अपने किसी दोस्त से पैसे मंगाने हैं लेकिन आपको अपने Bank का IFSC Code याद नहीं है? क्या आपको UAN में बैंक अकाउंट डिटेल्स Add करना है लेकिन आपको IFSC Code याद नहीं है? ऐसे में आपका काम रूक सकता है. हालांकि, आप घर बैठे मिनटों में IFSC Code का पता लगा सकते हैं. यह काम आसान है और इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. इससे पहले आइए यह समझने की कोशिश करते हैं कि IFSC Code क्या है और यह कितना जरूरी होता है.

Advertisement

11 डिजिट का होता है IFSC Code
IFSC का फुल फॉर्म होता है इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code). यह कुल 11 डिजिट का होता है. इसमें अल्फाबेट और संख्या दोनों होते हैं. इसका इस्तेमाल NEFT, IMPS और RTGS के लिए होता है. आम तौर पर बैंक द्वारा दिए गए चेकबुक पर यह नंबर होता है. इतना ही नहीं अकाउंट होल्डर के पासबुक के पहले पेज पर भी यह कोड होता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बैंकों को IFSC Code अलॉट करता है. IFSC Code के बिना NEFT, IMPS और RTGS नहीं किया जा सकता है.

क्यों जरूरी होता है IFSC Code
IFSC Code से किसी भी बैंक की शाखा को आसानी से सर्च किया जा सकता है. इससे फंड ट्रांसफर के प्रोसेस में किसी तरह की दिक्कत को दूर किया जा सकता है. इस कोड से इलेक्ट्रिक पेमेंट करना काफी आसान हो जाता है. 

Advertisement

कैसा होता है BANK IFSC Code
आप जब किसी भी बैंक के आईएफससी कोड पर नजर डालेंगे तो यह पाएंगे कि पहले चार डिजिट के अल्फाबेट होते हैं. इस बैंक के नाम का अंदाजा लग जाता है. उसके बाद एक जीरो होता है और फिर छह अंक का बैंक कोड होता है. उदाहरण के लिए SBI के ब्रांच का आईएफएसी कोड SBIN से शुरू होता है. 

ऐसे चेक कर सकते हैं IFSC Code (How to Check Bank IFSC Code)
इसके लिए आज के समय में कई तरीके हैं. आप अपने पासबुक या चेकबुक के जरिए IFSC Code का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप से भी इसका पता लगा सकते हैं. अगर आप इस तरह से IFSC Code का पता नहीं लगा पा रहे हैं तो आप ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आप RBI या BankBazaar की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

RBI की वेबसाइट से ऐसे लगा सकते हैं पता
1. अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में https://www.rbi.org.in/Scripts/IFSCMICRDetails.aspx को ओपन करिए.
2. अब बैंक का नाम ड्रॉपडाउन लिस्ट से सेलेक्ट कीजिए.
3. अब ब्रांच का नाम डालिए और फिर सर्च कीजिए. 

 

Advertisement
Advertisement