scorecardresearch
 

Dhani Loan Fraud: आपके PAN पर तो नहीं ले रखा किसी दूसरे ने लोन, ऐसे चेक करें वरना होगी मुश्किल

How to Check Credit Score: कई लोगों के साथ लोन फ्रॉड होने की खबरें बीते दिनों में सामने आई है. कहीं आप भी इस फ्रॉड का शिकार न बन गए हों, इसके लिए क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना जरूरी है. आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे यह चेक कर फ्रॉड से बचा जा सकता है...

Advertisement
X
क्रेडिट स्कोर चेक कर फ्रॉड से बचें
क्रेडिट स्कोर चेक कर फ्रॉड से बचें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरों के पैन पर लोन लेने का बड़े स्तर पर हुआ फ्रॉड
  • साइबर ठगोें से बचने के लिए अलर्ट रहना जरूरी
  • घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं क्रेडिट स्कोर

Indiabulls Loan Scam: फिनटेक कंपनी इंडियाबुल्स (Indiabulls) पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरी हुई है. यह विवाद कंपनी के फाइनेंशियल सर्विस ऐप Dhani से जुड़ा हुआ है. यह ऐप बिना सिक्योरिटी के लोन प्रोवाइड करता है. बीतें दिनों इस बात का खुलासा हुआ कि Dhani ऐप के लोन में अलग तरीके का फ्रॉड हुआ है. इस मामले में कई लोगों के साथ ऐसा हुआ है कि बिना उनकी सहमति के उनके पैन कार्ड पर किसी और को लोन दे दिया गया. यह फ्रॉड सामने आने के बाद अलर्ट हो जाना जरूरी है. कहीं आपके भी पैन पर किसी ने लोन तो नहीं ले लिया, इसे आसानी से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.

Advertisement

सैकड़ों लोगों के साथ हुआ ये लोन फ्रॉड

चेक करने का प्रोसेस समझने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिर ताजा विवाद क्या है. दरअसल Twitter समेत अन्य सोशल मीडिया पर कई यूजर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दे रहे हैं. Twitter पर एक यूजर ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया कि उसके नाम पर इंडियाबुल्स की कंपनी IVL Finance ने लोन दे दिया है. लोन के लिए उसी यूजर का पैन नंबर यूज हुआ है और एड्रेस बिहार व उत्तर प्रदेश का है. यूजर ने लिखा कि बिना लोन लिए ही वह डिफॉल्ट हो चुका है. उसने हैरानी जाहिर करते हुए पूछा कि कैसे किसी और के नाम व पैन पर कोई दूसरा इंसान लोन ले सकता है, जबकि उसे इसकी भनक तक नहीं लगी. इसके बाद सैकड़ों यूजरों ने बताया कि उनके भी पैन पर लोन का फ्रॉड हो चुका है.

Advertisement

Sunny Leone भी बनी शिकार

यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेत्री Sunny Leone के पैन पर भी लोन ले लिया गया. उन्होंने भी Twitter पर इसकी जानकारी दी. इन लोगों ने लोन नहीं लिया, लेकिन किसी और ने उनके नाम पर इतना बड़ा फ्रॉड कर दिया. बिना कर्ज लिए ही इन लोगों का क्रेडिट स्कोर खराब हो गया. मामला तूल पकड़ने के बाद Dhani ने लोगों को बताया कि यह फ्रॉड गलत दस्तावेजों के आधार पर केवाईसी कर किया गया. Dhani ने आशंका जाहिर की है कि फ्रॉड करने वालों ने क्रेडिट ब्यूरो से दूसरों के पैन कार्ड की जानकारी हासिल की होगी. फिलहाल इस मामले में संबंधित लॉ इंफॉर्समेंट एजेंसीज के पास शिकायतों का अंबार लग चुका है. Dhani ने भी अपनी ओर से पुलिस में शिकायत की है.

ऐसे करें चेक, आपके साथ भी तो नहीं हुआ फ्रॉड

  • आपके नाम पर कितने लोन अकाउंट हैं, इसकी जानकारी क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट से मिलती है.
  • रिपोर्ट चेक करने के लिए किसी क्रेडिट ब्यूरो की सर्विस लेने की जरूरत पड़ेगी.
  • आप ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपीरियन या सीआरआईएफ हाई मार्क जैसे ब्यूरो की सर्विस ले सकते हैं.
  • एसबीआई कार्ड, पेटीएम, बैंक बाजार आदि भी ब्यूरो के साथ साझेदारी कर रिपोर्ट चेक करने की सुविधा देते हैं.
  • इनमें से जो भी ऑप्शन आसान लगे, उसे चुन लें.
  • संबंधित पोर्टल या ऐप पर क्रेडिट स्कोर चेक करने का ऑप्शन खोजें.
  • एसबीआई कार्ड जैसे कुछ ऐप फ्री में स्कोर चेक करने की सुविधा देते हैं. इसके लिए एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है.
  • अन्य यूजर अपनी सुविधा के हिसाब से कोई प्लान चुन सकते हैं. इससे आपको बराबर नजर बनाए रखने में मदद मिलेगी.
  • डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन नंबर जैसी कुछ जानकारियां देकर आपका अकाउंट बन जाएगा.
  • अब आप लॉगिन कर रिपोर्ट एक्सेस कर सकते हैं. रिपोर्ट में दिख जाएगा कि आपके नाम पर कितने लोन लिए गए हैं.
  • अगर ऐसा कोई लोन दिखे, जो आपने नहीं लिया तो तत्काल इसकी शिकायत करें. यह शिकायत इनकम टैक्स की वेबसाइट पर की जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement