scorecardresearch
 

सरकार जल्द डाल सकती है PF का पैसा, चेक करने के लिए करें ये आसान काम

केंद्र सरकार जल्द ही EPF खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा डाल सकती है. EPF में जमा राशि की जानकारी आपको आसानी से ऑनलाइन ही मिल जाएगी. इसके लिए आपको बस उमंग ऐप या EPF के पोर्टल पर जाना होगा.

Advertisement
X
पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा जल्द डाल सकती है सरकार
पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा जल्द डाल सकती है सरकार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिस्ड कॉल से भी मिलती है जानकारी
  • सरकार ने कम कर दिया PF पर ब्याज

केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के लिए ब्याज 8.1 फीसदी की ब्याज दर (EPF Interest Rate) तय कर दी है. नौकरीपेशा लोगों 8.1 फीसदी के रेट से जमा राशि पर ब्याज मिलेगा. सरकार अब जल्द ही छह करोड़ से अधिक पीएफ धारकों के खाते में ब्याज की राशि डाल सकती है. कोई भी पीएफ अकाउंट होल्डर ऑनलाइन अपनी जमा राशि चेक कर सकता है. खबरों की माने तो इस महीने के आखिर तक सरकार सभी EPF होल्डर के खाते में ब्याज का पैसा डाल सकती है. आप कई तरह से घर बैठे ही अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ आसान काम करने होंगे.

Advertisement

कम हुुईं ब्याज दरें

EPF डिपॉजिट पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर चार दशकों में सबसे कम है. 1977-78 के दौरान EPF डिपॉजिट पर ब्याज दर 8 फीसदी थी. 2020-21 के लिए EPF जमा पर 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर मार्च 2021 में तय की गई थी, जिसे अब घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया है. नौकरीपेशा लोगों की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा EPF में जमा होता है. आप अपनी जमा राशी की जानकारी उमंग ऐप (Umang APP), ईपीएफओ सदस्य ई-सेवा पोर्टल (EPFO Portal), SMS, या मिस्ड कॉल के माध्यम से भी पा सकते हैं.

EPF पोर्टल से पता करें बैलेंस

Check PF balance through EPFO  Portal: अगर आप EPFO पोर्टल के माध्यम से अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर 'Member Passbook' पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपना UAN और पासवर्ड डालें. इस तरह लॉगिन कर आप अपने EPF अकाउंट की पूरी जानकारी पा सकते हैं.

Advertisement

SMS से भी मिल जाएगी जानकारी

Check PF balance through SMS:आप अपने EPF खाते में जमा राशि की जानकारी SMS के द्वारा भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 SMS करना होगा. SMS बॉक्स में EPFO UAN LAN टाइप करना होगा. LAN का मतलब कि आप किस भाषा में जानकारी चाहते हैं. अगर आप अंग्रेजी में चाहते हैं, तो LAN की जगह ENG टाइप कर दें. मैसेज भेजने के कुछ देर बाद पीएफ बैलेंस का मैसेज आपके पास आ जाएगा. आप जिस नंबर से SMS भेज रहे हैं, वो आपके EPF खाते से जुड़ा होना चाहिए.

मिस्ड कॉल से EPF बैलेंस कैसे चेक करें

Check PF balance using missed call: आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल कर अपने पीएफ खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. इसके लिए आपका पीएफ आकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.

Live TV


 

Advertisement
Advertisement