scorecardresearch
 

PM Svanidhi Scheme: रेहड़ी-पटरी वालों को बिना गारंटी सरकार दे रही लोन, ऐसे करें अप्लाई

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) की विशेषता है कि इसके तहत बांटे गए लोन के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाती है.

Advertisement
X
PM SVANidhi Yojana
PM SVANidhi Yojana

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: कोरोना काल में सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचकर रोज रोटी कमाने वाले दुकानदारों की आजीविका पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में सरकार इन ठेले वाले लोगों को दोबारा से अपने कारोबार को खड़ा करने के लिए लोन दे रही है. यह लोन किफायती दरों पर मिल रहा है. सरकार के इस लोन स्कीम का नाम पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) रखा गया है.

Advertisement

सरकार का मकसद है कि सड़क किनारे ठेले लगाकर सामान बेचने वाले ऐसे दुकानदारों को इस स्कीम से लाभ मिले और वो दोबारा अपने छोटे कारोबार को पटरी पर ला सकें. सस्ते दरों पर मिलने वाले इस सरकार लोन की स्कीम को जून 2020 में लॉन्च किया गया. इसकी विशेषता है कि इसके तहत बांटे गए लोन के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाती है.

इस स्कीम के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को 10 हजार रुपये तक का कर्ज दिया जाता है. इससे उन्हें अपने कारोबार को फिर से शुरू करने में मदद मिलती है. इसके तहत ठेले वाले दुकानदार, नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, लॉन्ड्री सेवाओं को समाहित किया गया है. इसमें ठेले पर सब्जी वाले, फल वाले, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़े, दस्तकारी उत्पाद और किताबें/कॉपियां बेचने वाले दुकानदार शामिल हैं.

Advertisement
आगे बढ़ने के लिए पेज के नीचे दिए गए 'व्यू मोर' के ऑप्शन पर क्लिक करें

कैसे मिलेगा 10 हजार का लोन?
> दुकानदार को सबसे पहले सरकारी स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा. 
> वेबसाइट के पहले पेज 'प्‍लानिंग टू अप्‍लाई फॉर लोन?' का ऑप्शन दिखेगा.
> इसे आवेदक को ध्यान से पढ़ना चाहिए. इसके बाद 'व्‍यू मोर' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 
> इसके बाद आवेदक को 'व्‍यू/डाउनलोड फॉर्म' पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद लोन स्कीम के लिए फॉर्म खुल जाएगा. 
> इसे डाउनलोड करने के बाद इसे भर लें और सभी जरूरी कागजों के साथ इसे सरकार द्वारा अधिकृत दफ्तर में जमा करना होगा.

यहां देखें सरकार द्वारा अधिकृत दफ्तरों की सूची

अधिकृत दफ्तर की पूरी सूची आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Home/PreApplication के पेज पर दिए गए 'लेंडर्स लिस्‍ट' के ऑप्शन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement