scorecardresearch
 

50 रुपये में चमचमाता PVC आधार कार्ड? न फटेगा, न गलेगा... ऐसे मंगवाएं

पारंपरिक तौर पर मिलने वाला आधार कार्ड मोटे कागज पर प्रिंट कराकर लेमिनेट किया हुआ होता है. इसके बाद भी उसकी लाइफ बहुत नहीं होती है. कागज का होने के चलते गीला होने, किसी के बच्चे हाथ लगने पर फट जाने जैसे जोखिम होते हैं. अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों की ये टेंशन दूर कर दी है.

Advertisement
X
घर बैठे मंगाएं पीवीसी आधार कार्ड
घर बैठे मंगाएं पीवीसी आधार कार्ड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UIDAI देने लगा पीवीसी आधार कार्ड
  • कई सिक्योरिटी फीचर्स से है लैस

आधार (Aadhaar) को भले ही अनिवार्य नहीं किया गया हो, लेकिन फिर भी इसके बिना कई काम अटक जाते हैं. बैंक में खाता खुलवाना (Bank Account Opening) हो या फिर किसी सरकारी योजनाओं (Govt Schemes) का लाभ लेना हो, बिना आधार कार्ड (Aadhaar card) के काम नहीं हो पाता है. एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के तौर पर भी आधार कार्ड का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. इसके कारण नया सिम लेना, सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाना ओर यहां तक कि कोरोना का टीका (Covid-19 Vaccination) लगवाना सहज हो गया है.

Advertisement

दूर हो जाएंगी ये परेशानियां

इतनी काम की चीज को संभाल कर रखना भी जरूरी हो जाता है. पारंपरिक तौर पर मिलने वाला आधार कार्ड मोटे कागज पर प्रिंट कराकर लेमिनेट किया हुआ होता है. इसके बाद भी उसकी लाइफ बहुत नहीं होती है. कागज का होने के चलते गीला होने, किसी के बच्चे हाथ लगने पर फट जाने जैसे जोखिम होते हैं. कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा और आपको नाहक परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा. हालांकि अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों की ये टेंशन दूर कर दी है.

बस खर्च होंगे इतने रुपये

अब आप PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड ATM कार्ड और Credit Card की तरह मजबूत होता है. इसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं. इसे मंगाना भी बहुत आसान है. आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से PVC Aadhaar Card मंगवा सकते हैं. एक और अच्छी बात ये है कि अब आप एक मोबाइल नंबर के जरिये अपने पूरे परिवार का PVC Aadhaar Card ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए बहुत पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. इस आधार कार्ड को मंगवाने के लिए आपको महज 50 रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी जुड़ा हुआ है.

Advertisement

ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने PVC आधार कार्ड मंगवाने का तरीका बहुत आसान कर दिया है. इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाना होगा. उसके बाद आप 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें. जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID की जानकारी देनी होगी.

आधार नंबर डालने के बाद नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालें. इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP डालने के बाद नीचे दिख रहे सबमिट बटन पर क्लिक करें. उसके बाद स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी, जिसमें आपके आधार से जुड़े डिटेल्स होंगे. सारी जानकारियों को एक बार वेरिफाई कर लें. इसके बाद ऑर्डर प्लेस कर दें. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस के साथ रजिस्टर नहीं है तो फिर Request OTP के सामने दिए गए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें. इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, नया मोबाइल नंबर डालने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा.

Advertisement

15 दिन में मिल जाएगा PVC Card

सबसे लास्ट में पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा. आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड से 50 रुपये का भुगतान करें. उसके बाद Aadhaar PVC Card ऑर्डर हो जाएगा. कुछ दिन के बाद स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक PVC आधार कार्ड पहुंच जाएगा. ऑर्डर करने के बाद इसे घर तक आने में ज्यादा से ज्यादा 15 दिन लगेंगे. PVC आधार कार्ड कई आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए कार्ड को वेरिफाई करना भी आसान हो गया है.

 

Advertisement
Advertisement