scorecardresearch
 

कैसे पता चलेगा सहारा में फंसा पैसा मिल गया वापस? इसके लिए जरूरी है ये काम

सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के करीब 4 करोड़ ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. निवेशक खुद से इस पोर्टल पर लॉगिन करके अपना नाम रजिस्टर्ड कर सकते हैं.

Advertisement
X
सहारा रिफंड पोर्टल पर कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
सहारा रिफंड पोर्टल पर कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

सहारा समूह (Sahara India) के को-ऑपरेटिव में फंसे पैसों की वापसी के लिए शुरू हुए रिफंड पोर्टल पर निवेशक भारी संख्या में आवेदन कर रहे हैं. लगभग एक सप्ताह के भीतर सात लाख से अधिक निवेशकों ने अपने पैसों की वापसी के लिए क्लेम किया है. अगर आपका भी पैसा सहारा में फंसा है, तो आप सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर अपने पैसे की वापसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के 45 दिनों में सहारा के को-ऑपरेटिव में फंसा हुआ पैसा निवेशकों को वापस मिल जाएगा. लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी निवेश की राशि खाते में आ गई है?

Advertisement

ऐसे निवेशकों को मिलेगा पैसा

सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के करीब 4 करोड़ ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. सरकार ने कहा है कि फिलहाल निवेशकों को 10,000 रुपये तक की राशि रिफंड की जाएगी. यानी पहले चरण में उन निवेशकों की जमा राशि वापस लौटाई जाएगी, जिनका निवेश 10,000 रुपये है. जिनका 10 हजार से अधिक निवेश है, उन्हें भी 10 हजार रुपये की राशि का ही फिलहाल भुगतान किया जाएगा.

इन समितियों में जमा पैसा मिलेगा

पोर्टल को सहारा समूह की सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में जमा निवेशकों के पैसे को वापस लौटाने के लिए डेवलप किया गया है. 

कैसे पता लगेगा मिल गया रिफंड?

Advertisement

अगर आपका रिफंड मंजूर हो जाता है, तो आपको इस बारे में सूचना SMS के जरिए प्राप्त होगी. ध्यान रहे कि आपने आवेदन के वक्त दिया हुआ बैंक अकाउंट नंबर दोबारा बदल नहीं सकते हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपका बैंक अकाउंट नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आप रिफंड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए आवदेन करने के लिए निवेशक के पास मेंबरशिप नंबर, जमा अकाउंट नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज जरूरी हैं.

45 दिनों में पूरा होगा प्रोसेस

निवेशक खुद से इस पोर्टल पर लॉगिन करके अपना नाम रजिस्टर्ड कर सकते हैं और वेरिफिकेशन के बाद पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. पैसों की वापसी का ये पूरा प्रोसेस 45 दिनों में पूरा होगा. अप्लाई किए जाने के बाद इसके बाद सहारा इंडिया निवेशकों के दस्तावेज Sahara Group की समितियों द्वारा 30 दिन में वेरिफाई किए जाएंगे और ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिए उन निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement