पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) सेविंग के साथ सुरक्षित इंवेस्टमेंट का सबसे पॉपुलर इंस्ट्रुमेंट है. इस फंड में निवेश पर वर्तमान में 7.1 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है. इस स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल होती है और उसके बाद आप 5-5 साल के लिए PPF Account को एक्सटेंड करा सकते हैं. PPF पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. ऐसे में लोग बड़े पैमाने पर इस फंड में निवेश करते हैं. आप किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक या बड़े प्राइवेट बैंक और पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं. हालांकि, अब घर बैठे भी पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
घर बैठे PPF Account खुलवाने का तरीका (How to open PPF Account Online)
1. सबसे पहले अपने बैंक के नेट बैंकिंग पर लॉग इन कीजिए.
2. अब PPF Account खोलने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए.
3. कुछ बैंक आपको सेल्फ या फिर नाबालिग में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने को कहते हैं. आप अपने लिए उपयुक्त विकल्प को चुनिए.
4. आप नॉमिनी डिटेल्स, बैंक डिटेल्स जैसे विवरण डालिए.
5. अब आपके सामने आपका पर्मानेंट अकाउंट नंबर या अन्य डिटेल्स आ सकता है. सभी डिटेल्स को सही-सही वेरिफाई कीजिए.
6. डिटेल्स इंटर करने के बाद आप वह रकम डालिए, जो आप पीपीएफ अकाउंट में डिपॉजिट करना चाहते हैं.
7. इसके साथ ही आप स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं.
8. अलग-अलग बैंक का प्रोसेस अलग-अलग होता है. ऐसे में आपको ओटीपी या ट्रांजैक्शन पासवर्ड के साथ ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करना पड़ सकता है.
9. सभी स्टेप्स पूरा होने के बाद पीपीएफ अकाउंट खुल जाएगा.
इस स्कीम के बारे में ये भी जान लीजिए
इसमें आप एक वित्त वर्ष में कम-से-कम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. केंद्र सरकार हर तिमाही से पहले पीपीएफ के लिए ब्याज दर तय करती है. अकाउंट की अवधि और बैलेंस के हिसाब से आपको लोन या विड्रॉल की अनुमति मिलती है.