scorecardresearch
 

LIC Policy पर लोन लेना बेहद आसान, जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्‍लाई के तरीके

अगर आपने एलआईसी की पॉलिसी ली है, तो आप उसके आधार पर अपनी जरूरत के लिए लोन आसानी से लोन ले सकते हैं. वैध एलआईसी की पॉलिसी होने पर देश का कोई भी बैंक आपको लोन दे देगा. लेकिन इसके लिए कई नियम और शर्तें भी तय की गई हैं.

Advertisement
X
LIC की पॉलिसी पर आसानी से ले सकते हैं लोन.
LIC की पॉलिसी पर आसानी से ले सकते हैं लोन.

देश के करोड़ों लोगों ने जीवन बीमा निगम (LIC) की तमाम पॉलिसी में निवेश किया है. एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान पेश करती है. एलआईसी की स्कीम में शानदार रिटर्न के साथ निवेश की राशि भी सुरक्षित रहती है. इसलिए लोग बड़ी संख्या में इसके प्लान को चुनते हैं. एलआईसी की स्कीम की खास बात ये भी है कि आप इसपर लोन भी ले सकते हैं. एलआईसी बीमा योजनाओं के बदले पर्सनल लोन (Personal Loan) देती है. यह लोन यात्रा, उच्च शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, शादी, घर की मरम्मत आदि जैसे खर्चों के लिए लिया जा सकता है. 

Advertisement

कैसे मिलता है लोन?

पॉलिसी के बदले यह एक सुरक्षित लोन है, जहां आपकी बीमा पॉलिसी को सिक्योरिटी के रूप में रखा जाता है यदि आवेदक लोन वापस करने में असमर्थ है, तो LIC बीमा पॉलिसी के मैच्योरिटी या क्लेम राशि से इसकी भरपाई कर सकती है. अगर आपने बीमा पॉलिसी ली है, तो एलआईसी की ई-​सर्विसेज से इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आप कितने लोन के हकदार हैं.

यह सुरक्षित लोन होता है, क्योंकि इसमें आपके पॉलिसी डॉक्यूमेंट को जमानत के रूप में रख लिया जाता है. अगर कर्ज लेने वाला लोन चुकाने में नाकाम रहता है तो एलआईसी उसके मैच्योरिटी या क्लेम राशि से इसका पैसा काट लेती है.

ऐसी पॉलिसी पर मिलेगा लोन?

lic

LIC पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए न्यूनतम अवधि 6 महीने की होती है. लोन ब्याजराशि का भुगतान साल में दो बार यानी हर छह महीने पर आपको करना होता है. LIC की पॉलिसी के बदले लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्णशर्तें भी रखी जाती हैं. इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक के पास एक वैध LIC पॉलिसी होनी चाहिए. लोन प्राप्त करने के लिए उपयोग की जाने वाली LIC पॉलिसी ने सरेंडर मूल्य की गारंटी दी हो यानी टर्म पॉलिसी पर यह सुविधा नहीं मिल सकती.

Advertisement

कितना मिलता है लोन?

LIC केवल पॉलिसी के सरेंडर मूल्य के 90% तक लोन देती है. कुछ पेड-अप योजनाओं के मामले में, यह लिमिट पॉलिसी सरेंडर मूल्य के 85% तक ही होता है. दोनों ही मामलों में यह सरेंडर मूल्य सिक्योरिटी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लोन लेने के लिए कम से कम पॉलिसी का प्रीमियम तीन साल तक जमा होना चाहिए.

कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से LIC की पॉलिसी के बदले लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.  अगर आपने LIC ई-सेवाओं के लिए रजिस्टर्ड किया है, तो आप अपना ऑनलाइन अकाउंट लॉग-इन कर सकते हैं और इसी पोर्टल से आवेदन भी कर सकते हैं. आवेदन  जमा  करने  पर आपको अपने लोन आवेदन करने के लिए KYC डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना पड़ेगा या फिर पास के LIC दफ्तर में भेजना पड़ सकता है. रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट होने के बाद करीब 3-5 दिनों के भीतर आपका लोन मंजूर कर दिया जाता है.

ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

आप ऑफलाइन तरीके से भी LIC की पॉलिसी के बदले लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप LIC कार्यालय में जाएं और KYC दस्तावेजों के साथ लोन के लिए आवेदन फॉर्म भर दें. फिर पॉलिसी दस्तावेज के साथ उसे जमा करें.  

 

Advertisement
Advertisement