पीएफ अकाउंट (PF Account) प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में काम करने वाले लोगों के लिए सबसे अहम सोशल सिक्योरिटी (Social Security) है. इसमें धीरे-धीरे जमा होने वाला पैसा रिटायरमेंट (Retirement) के बाद बड़े काम का साबित होता है. अचानक कोई जरूरत पड़ जाने पर भी पीएफ सुरक्षा कवर देता है. खासकर कोरोना काल में रोजगार गंवाने वाले लाखों लोगों के लिए पीएफ वरदान साबित हुआ है. अगर आप भी कोरोना के कारण परेशान हैं तो आप अपने पीएफ खाते से एक हिस्सा कोविड एडवांस के तौर पर निकाल सकते हैं.
ईपीएफओ ने हाल ही में एक Tweet के जरिए बताया है कि यह काम आप घर बैठे उमंग ऐप (UMANG App) से भी कर सकते हैं. इस ऐप पर EPFO की कई सर्विसेज उपलब्ध हैं. ईपीएफओ ने एक वीडियो डालकर उमंग ऐप से कोविड एडवांस निकालने का प्रोसेस समझाया है.
एक जगह पर कई सरकारी सेवाएं देता है उमंग ऐप
उमंग ऐप कई सरकारी सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराने का प्लेटफॉर्म है. इस ऐप का इस्तेमाल कर सिर्फ गैस की बुकिंग (Gas Booking) और आधार (Aadhaar) के काम ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि यह आपको पीएफ खाते से पैसे निकालने (PF Withdrawal) में भी मदद कर सकता है. इस ऐप को पूरे देश में उपलब्ध विभिन्न सरकारी ई-सेवाओं (E-Services) के लिए डेवलप किया गया है.
उमंग ऐप से ऐसे निकालें पीएफ का पैसा