scorecardresearch
 

Hurun Rich List: विदेशों में अपने दम पर बनाया कारोबार... अब रिच लिस्‍ट में नाम, कौन हैं टॉप-10 अमीर NRI?

एनआरआई में सबसे ज्‍यादा दौलत हिंदुजा के गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली के पास है, जिनकी नेटवर्थ 160,900Cr रुपये बताई गई है. वहीं LN Mittal एंड फैमिली यूके में सबसे ज्‍यादा नेटवर्थ रखने वाले एनआरआई हैं.

Advertisement
X
Hurun Rich List
Hurun Rich List

हुरुन रिच लिस्‍ट में NRI के नाम का भी खुलासा हुआ है, जिसमें कुछ 102 अमीर NRI को जगह मिली है. भारत से बाहर जाकर इन लोगों ने अपने दम पर प्रॉपर्टी बनाई और अरबों रुपये कमाए. आज विदेशों में इनका बड़ा साम्राज्‍य है. यहां 10 सबसे अमीर NRI के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसमें 79 फीसदी लोग सेल्‍फ मेड हैं. इसमें सबसे ज्‍यादा 46 एनआरआई UAS में रहते हैं. इसके बाद UAE और UK हैं. 

Advertisement

कौन सबसे ज्‍यादा अमीर NRI? 
हुरुन रिच लिस्‍ट 2024 के मुताबिक, एनआरआई में सबसे ज्‍यादा दौलत हिंदुजा के गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली के पास है, जिनकी नेटवर्थ 160,900Cr रुपये बताई गई है. वहीं LN Mittal एंड फैमिली यूके में सबसे ज्‍यादा नेटवर्थ रखने वाले एनआरआई हैं, जिनके पास कुल दौलत 160,900 करोड़ रुपये है. अमीर NRI की ल‍िस्‍ट में गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली सबसे ऊपर है, जिसके बाद मित्तल एंड उनकी फैमिली है. 

अनिल अग्रवाल के पास इतनी संपत्ति 
माइनिंग और नेचुरल रिसोर्सेज में मेजर कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के फाउंडर अनिल अग्रवाल इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिनकी कुल वेल्‍थ 1,11,400 करोड़ रुपये है. ये ग्‍लोबल माइनिंग सेक्‍टर में 70 साल के योगदान के लिए जाने जाते हैं. मोनाको में रहने वाले शापूर पल्‍लोनजी मिस्‍त्री 91,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. 59 साल की उम्र में, वे शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप के चेयरमैन हैं, जो एक मैन्‍युफैक्‍चरिंग और रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी है. 

Advertisement

पांचवें स्‍थान पर ये शख्‍स 
सैन जोस में रहने वाले जय चौधरी 88,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं. 65 साल की उम्र में चौधरी क्लाउड सिक्योरिटी में मेजर कंपनी Zscaler के संस्थापक और सीईओ हैं. 73,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ प्रकाश लोहिया छठे सबसे अमीर NRI हैं. लंदन में रहने वाले लोहिया पेट्रोकेमिकल्स और टेक्सटाइल्स की ग्‍लोबल कंपनी इंडोरामा के अध्यक्ष हैं. 

मदरसन के चेयरमैंन भी शामिल 
7वें स्थान पर 62,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दुबई में रहने वाले विवेक चांद सहगल और उनका परिवार है. 67 साल की उम्र में सहगल संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के चेयरमैंन हैं, जो अपने ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और ग्‍लोबल इंफ्रा पहुंच के लिए जानी जाती है. अबू धाबी में रहने वाले यूसुफ अली एमए 55,000 करोड़ रुपये के साथ 8वें स्‍थान पर काबिज हैं. 68 साल की उम्र में वे लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. 

ये शख्‍स 10वां सबसे अमीर एनआरआई 
71 साल के गंगवाल इंटरग्‍लोब एविएशन के को-फाउंडर हैं, जो इंडिगो का संचालन करती है. यह यात्रियों की संख्‍या के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है. पालो ऑल्टो में रहने वाले रोमेश टी वाधवानी 36,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 10वें नंबर पर हैं. ये सिम्फनी टेक्नोलॉजी ग्रुप के संस्थापक हैं, जो सॉफ्टवेयर कंपनी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement