हैदराबाद पुलिस ने मानवता का बेहतरीन उदाहरण देते हुए एक महिला को सड़क पर बच्चा जन्म देने में मदद की. हैदराबाद की नारायणगुडा पुलिस को फोन पर एक महिला के लेबर पेन से तड़पने की जानकारी मिली थी.
नारायणगुडा पुलिस को किसी ने फोन कर यह जानकारी दी कि करीब 25-26 साल की महिला एक व्यस्त सड़क पर लेबर पेन से तड़प रही है. इसके बाद तुरंत पुलिस स्टेशन से तीन महिला कॉन्स्टेबल्स को महिला के पास भेजा गया, जिन्होंने महिला की डिलीवरी करवाने में मदद की.
इसके बाद मां और बच्चे को किंग कोटो अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दोनों स्वस्थ हैं. पुलिस इस महिला के लिए एक घर की भी तलाश कर रही है क्योंकि यह महिला बेघर है.