scorecardresearch
 

HDFC के बाद ICICI बैंक ने दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाया ब्याज.. ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने Bulk FD पर ब्याज दरों में इजाफा कर ग्राहकों को तोहफा दिया है. इस बार बैंक की ओर से 25 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank ने भी अपनी ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक बढ़ाई है.

Advertisement
X
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को मिला तोहफा
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को मिला तोहफा

प्राइवेट सेक्टर्स के बैंक लगातार अपने ग्राहकों को सौगात दे रहे हैं. पहले HDFC बैंक ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया, तो ICICI Bank ने भी अपने FD Interest Rate को बढ़ा दिया है. बैंक की ओर से की गई इस बढ़ोतरी से यहां एफडी खुलाने वाले ग्राहकों को फायदा होगा. बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.  

Advertisement

15 महीने की FD पर सबसे अधिक ब्याज
बैंक की वेबसाइच पर 23 फरवरी को अपडेट की गई लिस्ट के मुकाबिक, आईसीआईसीआई बैंक ने Bulk FD पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी या 25 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाई हैं. नई दरें 7 फरवरी से लागू हैं. ICICI Bank से एफी कराने वाले ग्राहकों को अब 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 4.75 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी का Interest Rate दिया जा रहा है. सबसे अधिक ब्याज 15 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है. 

बदलाव के बाद ये हैं नई दरें
नई दरों के मुताबिक, ICICI Bank एफडी पर अपने ग्राहकों को 7 से 14 और 15 से 29 दिन की एफडी पर 4.75%, 30 से 45 दिन पर 5.50%, 46 से 60 दिन पर 5.75%, 61 से 90 दिन पर 6%, 91 से 120 दिन और 121 से 150, 151 से 184 दिन पर 6.50%, 185 से 210, 211 से 270, 271 से 289 और 290 से एक साल से कम पर 6.65% की दर से ब्याद दे रहा है. इसके अलावा 1 साल से 389 दिन, 390 से 15 महीने से कम और 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि पर ब्याज दर 7.15% है. 

Advertisement

एचडीएफसी ने भी बढ़ाई हैं दरें
इससे पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरें बढ़ाकर अपने ग्राहकों को तोहफा दिया था. बैंक की ओर से 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 15 से 29 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी, 46 से 60 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी और 61 दिन से 89 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. अब बैंक 90 दिन से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर 4.50 फीसदी, 6 महीने 1 दिन से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी और 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज देगा. ये दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो चुकी हैं.

Yes Bank ने भी किया फैसला
एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के अलावा यस बैंक (Yes Bank) ने भी 2 करोड़ रुपये से कम एफडी पर ब्याज दरों में 25-50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की वेबसाइट पर मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, विभिन्न अवधि के लिए ग्राहकों को 3.25 फीसदी से 7.5 फीसदी और 3.75 फीसदी से 8.00 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. बैंक ने एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 21 फरवरी से लागू कर दी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement