scorecardresearch
 

गीता गोपीनाथ बोलीं- भारतीय इकोनॉमी में सरप्राइज करने की क्षमता, बांग्लादेश से मुकाबला नहीं!

गीता गोपीनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई थीं. अब जैसे-जैसे उद्योग रफ्तार पकड़ रहे हैं, इकोनॉमी में सुधार देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से उबरने की क्षमता
भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से उबरने की क्षमता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगर सही कदम उठाए गए भारत सरप्राइज कर सकता है
  • वर्ष 2021-22 में 8.8 फीसदी GDP ग्रोथ का अनुमान
  • अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने की जरूरत है: गीता गोपीनाथ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अनुमान जताया है कि अगर भारत ने तेजी से सुधार के कदम उठाए तो वित्त वर्ष 2021-22 में विकास दर 8.8 फीसदी तक पहुंच सकती है. वहीं आईएमएफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान विकास दर में 10.3 प्रतिशत तक की गिरावट रह सकती है. 

Advertisement

इंडिया टुडे से खास बातचीत में आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से उबरने की क्षमता है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि दूसरी तिमाही से स्थिति बदलने लगेगी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-2022 के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 8.8 फीसदी कोई कठिन आंकड़ा नहीं है. अगर सही कदम उठाए गए भारत सरप्राइज कर सकता है.  

लॉकडाउन का लंबा असर

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई थीं. अब जैसे-जैसे उद्योग रफ्तार पकड़ रहे हैं, इकोनॉमी में सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कुछ देशों को छोड़कर कोरोना ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई है. भारत आबादी के हिसाब से बहुत बड़ा देश है और लॉकडाउन की वजह अर्थव्यवस्था को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. 

Advertisement
भारत चौंका सकता है
निवेश के सरकार ने उठाए कई कदम

एक सवाल के जवाब में गीता गोपीनाथ ने कहा कि किसी ने भी इस महामारी के बारे में नहीं सोचा था. इसलिए हर देश से अपने तरीके से इस महामारी का मुकाबला कर रहा है. वैक्सीन आने के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी आएगी. उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में सुधार दिख रहे हैं, आयात-निर्यात के आंकड़े सुधर रहे हैं. 

गीता गोपीनाथ की सरकार को सलाह

इसके साथ ही अर्थशास्त्री ने कहा कि अगले दो तिमाही में भारत को तेजी से सुधार के लिए कदम उठाने होंगे. मांग बढ़ाने पर फोकस करना होगा. इसके अलावा कहा कि गरीबों और मजदूरों के हाथों में पैसे पहुंचाने की जरूरत है. साथ ही महंगाई दर को काबू में करने के लिए कदम उठाने होंगे. गीता गोपीनाथ की मानें तो भारत सरकार को अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने के लिए डायरेक्ट इनकम सपोर्ट पर काम करने की जरूरत है. इसके अलावा कोरोना संकट से प्रभावित उद्योग को भी सपोर्ट करने की जरूरत है. 

प्रति व्यक्ति GDP में बांग्लादेश से भारत पिछड़ जाएगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये अभी के आंकड़ों को देखकर अनुमान लगाया गया है, लेकिन भारत में बांग्लादेश के मुकाबले अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी की क्षमता है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और वियतनाम जैसों देशों पर कोरोना का असर कम हुआ है. एक तो ये देश भारत के मुकाबले आबादी में बहुत कम हैं और उन्होंने कोरोना पर काबू पाने के लिए अपने तरीके से कदम उठाए हैं. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार की बड़ी वजह यह है कि इस देश ने कोरोना को काबू में करने के लिए शुरुआत में ही खूब टेस्ट किए. उसके बाद जब दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही थी तो चीन बड़े पैमाने पर मेडिकल एक्यूपमेंट एक्सपोर्ट कर रहा था. जिससे अर्थव्यवस्था नहीं बिगड़ी. 


 

Advertisement
Advertisement