scorecardresearch
 

GDP की पिच पर भारत दुनिया में सबसे आगे, केवल चीन से टक्कर, IMF की नई लिस्ट

IMF Cuts India's Growth Forecast : भले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की विकास दर के अनुमान को घटा दिया है. इसके बावजूद ये चीन की तुलना में ज्यादा है. आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत अभी भी सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था रहेगा.

Advertisement
X
आईएमएफ ने भारत के विकास दर के अनुमान में कटौती की
आईएमएफ ने भारत के विकास दर के अनुमान में कटौती की

अर्थव्यवस्था (Economy) के मोर्चे पर भारत को झटका लगा है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने देश की विकास दर (Growth Rate) के अनुमान को संशोधित करते हुए इसे पूर्वानुमान की तुलना में घटा दिया है. वैश्विक निकाय ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की ग्रोथ रेट 6 फीसदी से कम रह सकती है. अनुमान घटाने के लिए आईएमएफ ने बड़ी वजह भी बताईं हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट में कटौती का ये कारण बताया
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की विकास दर के अनुमान को 5.9 फीसदी कर दिया है. इससे पहले 6.1 फीसदी का अनुमान लगाया गया था. आईएमएफ ने आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि लंबे समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukrain War) और कोरोना महामारी के कारण कमजोर हुई वित्तीय सेहत और इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़े विपरीत प्रभाव के चलते विकास दर के अनुमान में कटौती की गई है. 

विश्व बैंक और एडीबी ने जताया है ये अनुमान
आईएमएफ ने कहा है कि आर्थिक हालातों से ग्लोबल इकोनॉमी पर जो असर हुआ है, उसके चलते मिड टर्म में ग्रोथ की संभावनाएं कमजोर नजर आ रही हैं. IMF का ताजा अनुमान अन्य मल्टीलेट्रल डेवेलपमेंट बैंकों की तुलना में सबसे कम है. इससे पहले विश्व बैंक (World Bank) ने 2023-24 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.3 फीसदी और एशियन डेवेलपमेंट बैंक (ADB) ने 6.4 फीसदी की गति से बढ़ने के अनुमान जताया है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2023 के लिए ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ के अपने अनुमान को 2.9 फीसदी से कम कर दिया है. 

Advertisement

चीन से ज्यादा रहेगी भारत की विकास दर
रिपोर्ट में चीन की विकास दर 2023 में 5.2 फीसदी और 2024 में 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि 2022 में इसकी विकास दर 3 फीसदी थी. अपनी वार्षिक रिपोर्ट में, आईएमएफ ने अनुमान लगाया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था इस वर्ष 2.8 फीसदी और 2024 में 3 फीसदी की दर से बढ़ेगी, ये आंकड़ा जनवरी में जारी किए गए पूर्वानुमान से प्रत्येक में 10 बेसिस प्वाइंट कम है. 

देश में महंगाई को लेकर ये अनुमान
वित्त वर्ष 2025 के लिए आईएमएफ ने अपने अनुमान को कम करते हुए अब 6.3 फीसदी कर दिया है. हालांकि, ग्रोथ रेट आउटलुक में इस कटौती के बावजूद, भारत अगले दो वर्षों में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी.  IMF ने देश की महंगाई दर को चालू वित्त वर्ष में 4.9 फीसदी और अगले वित्त वर्ष में 4.4 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है. इसके विपरीत बीते दिनों नए वित्त वर्ष की पहली MPC बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई दर (Inflation Rate) के अनुमान को 5.2 फीसदी रखा था, जो आईएमएफ के अनुमान से ज्यादा है. 

आईएमएफ के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में भारत के करेंट अकॉउंट डेफिसिट (CAD) के अनुमान को जीडीपी के 2.6 फीसदी से घटाकर 2.2 फीसदी किया गया है. इसके अलावा Purchasing Power Parity के मामले में प्रति व्यक्ति प्रोडक्शन में भारत की वृद्धि वित्त वर्ष 2023 में 5.8 फीसदी से कम करते हुए 4.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement