आयकर विभाग के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का नया पोर्टल जून में शुरू करने की उम्मीद है. पुराने पोर्टल से नए पोर्टल पर ट्रांजिशन का ऑर्डर विभाग दे चुका है. विभाग का कहना है कि नया पोर्टल काफी आसान होगा.
6 दिन बंद रहेगी पुरानी वेबसाइट
आयकर रिटर्न दाखिल करने की मौजूदा वेबसाइट 1 जून से 6 जून तक बंद रहेगी. आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि विभाग की सिस्टम्स विंग ने ट्रांजिशन ऑर्डर जारी कर दिया है. इन्हीं 6 दिन में पुराने पोर्टल से नए पोर्टल पर जाने का काम निपटाया जाएगा. इसलिए इस अवधि में ना तो आयकर अधिकारी और ना ही करदाता इस पुराने पोर्टल का उपयोग कर सकेंगे.
7 जून से लाइव होगा नया पोर्टल
इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का नया पोर्टल 7 जून से लाइव हो जाएगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पुराने पोर्टल ‘www.incometaxindiaefiling.gov.in’ के स्थान पर नया पोर्टल www.incometaxgov.in लॉन्च होगा.
उल्लेखनीय है कि बीते वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी दिन 31 मार्च को आयकर विभाग के मौजूदा ई-रिटर्न फाइलिंग पोर्टल पर बड़ी तकनीकी खराबी आई थी. ऐसे में नया पोर्टल लॉन्च करने की ये खबर काफी अहम है.
अधिकारी 10 जून के बाद करेंगे सुनवाई
पुराने पोर्टल से नए पोर्टल पर जाने की प्रक्रिया के चलते आयकर विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि करदाताओं से जुड़ी किसी भी तरह की सुनवाई या कंप्लायंसेस का काम 10 जून के बाद ही किया जाए. ताकि करदाता को नया सिस्टम समझने का वक्त मिल सके.
पुराने पोर्टल के बंद रहने की अवधि के दौरान यदि करदाता और आकलन अधिकारी के बीच कोई काम होना है तो उसे या तो पहले निपटा लिया जाए या 10 जून के बाद किया जाए.
नए पोर्टल पर आसान होंगे ये काम
आयकर विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल का उपयोग व्यक्तिगत करदाता या बिजनेस कैटेगरी के करदाता दोनों कर सकेंगे. इतना ही नहीं नए पोर्टल पर उन्हें रिफंड को लेकर शिकायत दर्ज करने या कर विभाग से जुड़े अन्य काम करने की सहूलियत भी मिलेगी.
बढ़ गई है आयकर रिटर्न की आखिरी डेट
इसी के साथ केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कोरोना के हालातों को देखते हुए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी डेट भी 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. इसके साथ कई और कंप्लायंस की आखिरी डेट को भी आगे खिसकाया गया है.
अब तक किया 24,792 करोड़ का रिफंड
आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष में अब तक 15 लाख करदाताओं को 24,792 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर चुका है. इसमें व्यक्तिगत श्रेणी के 14.98 लाख मामलों में 7,458 करोड़ रुपये और कॉरपोरेट श्रेणी में 43,661 करदाताओं को 17,334 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड दे चुका है. ये रिफंड करदाताओं को 1 अप्रैल 2021 से 17 मई 2021 के बीच जारी किया गया है.
www.businesstoday.in से इनपुट पर आधारित
ये भी पढ़ें: