scorecardresearch
 

टैक्सपेयर को राहत, बढ़ सकती है Income Tax Return फाइल करने की लास्ट डेट! 

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) आयकर विभाग के टैक्सपेयर्स को राहत दे सकता है. बोर्ड Income Tax Return फाइल करने की डेडलाइन को आगे खिसका सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
बढ़ सकती है Income Tax Return फाइल की लास्ट डेट (Photo : Getty)
बढ़ सकती है Income Tax Return फाइल की लास्ट डेट (Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘ जल्द आ सकता नोटिफिकेशन’
  • ‘अब तक 14% रिटर्न हुए फाइल’
  • ‘नए पोर्टल पर अभी भी दिक्कतें’

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) अगले एक-दो दिन में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत की घोषणा कर सकता है. वह Income Tax Return फाइलिंग की लास्ट डेट आगे बढ़ा सकता है.

Advertisement

नए पोर्टल पर अभी भी दिक्कतें

आयकर विभाग ने कुछ वक्त पहले Income Tax Return फाइल करने के लिए नया पोर्टल शुरू किया था. टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स को इस पर रिटर्न फाइल करने में कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं. हालांकि इस पोर्टल को बनाने और मेंटिनेंस करने वाली कंपनी Infosys ने कई परेशानियों को दूर किया है, लेकिन अभी भी कुछ समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है.

टैक्सपेयर्स को मिलेगा पर्याप्त समय

ऐसे में CBDT टैक्सपेयर के  लिए रिटर्न फाइल की लास्ट डेट आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. बिजनेस स्टैंडर्ड ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है, ‘ नए पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतों की वजह से हो रही देरी के कारणों की पहचान कर रहे हैं. लास्ट डेट बढ़ाने की घोषणा अगले एक-दो दिन में कर दी जाएगी. इससे टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. हम उनकी बेचैनी को कम करेंगे.’

Advertisement

अब तक हुए 14% रिटर्न फाइल

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 80 लाख Income Tax Return ही फाइल हुए हैं. ये वित्त वर्ष 2019-20 की लास्ट डेट तक फाइल हुए आयकर रिटर्न का करीब 14% है. CBDT नए पोर्टल पर फाइल किए जाने वाले Income Tax Return के दैनिक आंकड़े भी जारी कर सकता है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement