scorecardresearch
 

देश में खुलेंगे 10 हजार नए Post Office, जानिए कैसे बदल रहा है डाकघर का काम

सचिव अमन शर्मा ने कहा कि सरकार चाहती है कि लोगों को उनके घर के पांच किलोमीटर के दायरे में ही सारी बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हो सके. इसी कारण और नए डाकघर स्थापित किए जा रहे हैं. चालू वित्त वर्ष के दौरान देश में 10,000 नए पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे. इससे दूर-दराज के लोगों को भी बेहतर सेवाएं मिल पाएंगी.

Advertisement
X
देशभर में खुलेंगे नए पोस्ट ऑफिस.
देशभर में खुलेंगे नए पोस्ट ऑफिस.

भारतीय डाक (India Post) अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए इस साल नए डाकघर (Post Office) खोलने वाला है. डाक विभाग सरकारी सर्विस प्रदान करने के लिए प्रोडेक्टस और टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. इस साल देशभर में 10,000 पोस्ट ऑफिस खुलेंगे. सरकार ने पोस्ट ऑफिसों के आधुनिकीरण के लिए विभाग को 52,00 करोड़ रुपये का फंड प्रदान किया है. सरकार की कोशिश डिलीवरी सिस्टम को बेहतर बनाने की है. आने वाले दिनों में हो सकता है कि पोस्ट ऑफिस ड्रोन के माध्यम से भी डिलीवरी करते हुए नजर आए. 

Advertisement

घर के दरवाजे पर मिलेंगी सेवाएं

डॉक विभाग के सचिव अमन शर्मा ने भारतीय प्रतिस्पर्धा सम्मेलन में पोस्ट ऑफिस के आधुनिकीरण के प्लान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में गुजरात में ड्रोन के माध्यम से डिलीवरी की है. सरकार ने हमें आईटी प्रोजेक्टस को आगे बढ़ाने के लिए कहा है, जिसकी शुरुआत हमने 2012 में की थी. लोगों को डाक और विभिन्न सरकारी सेवाएं आने वाले दिनों में घर के दरवाजे पर मिलेंगी. 

सरकार का बड़ा प्लान

शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में लोगों को डाकघर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डाक विभाग टेक्नोलॉजी के जरिए मदद और सेवाएं लोगों के दरवाजे पर पहुंचाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने हमें अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए नए डाकघर खोलने को कहा है. हमें अभी 10,000 और डाकघर खोलने की अनुमति मिली है.

Advertisement

कुल पोस्ट ऑफिस की संख्या

अमन शर्मा ने कहा, सरकार चाहती है कि लोगों को उनके घर के पांच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हो सके. इसलिए और नए डाकघर स्थापित किए जा रहे हैं. चालू वित्त वर्ष के दौरान देश में 10,000 नए पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे. इसके बाद देश में पोस्ट ऑफिसों की कुल संख्या 1.7 लाख हो जाएगी. शर्मा के अनुसार, नए डाकघर दूर-दराज के इलाकों में ईंट-पत्थर के ढांचे के होंगे.

कई तरह की स्कीम चलाता है डाक विभाग

भारतीय डॉक डिलीवरी सेवाओं के अलावा कई तरह की सेविंग स्कीम चलाता है. किसान विकास पत्र और रेकरिंग डिपॉजिट जैसी स्कीम पोस्ट ऑफिस ही ऑपरेट करता है. इसके अलावा सरकार की तमाम स्कीमों का फायदा भी पोस्ट ऑफिस से लिया जा सकता है.

डाक जीवन बीमा ( PLI), ग्रामीण डाक जीवन बीमा, बिल संग्रह, फॉर्म की बिक्री जैसी सेवाएं भी डॉक विभाग द्वारा किया जाता है. भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस में नेशनल मंथली सेविंग स्कीम, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता और सुकन्या समृद्धि खाता आदि खुलवा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement