केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि देश अब तेजी से तरक्की कर रहा है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 के कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस हर वर्ग पर है, और देश की जनता सब जानती है.
उनसे जब पूछा गया कि स्मॉल सेविंग स्कीम में डिपॉजिट लगातार घर रहे हैं, इसे किस तरह से आप देखते हैं? इस जवाब में उन्होंने कहा कि रिटेल निवेशक का पैसा अब स्टॉक मार्केट में भी जा रहा है. ये केवल म्यूचुअल फंड के माध्यम से ही नहीं जा रहा है, लोग डिमैड अकाउंड खुलवाकर डायरेक्टर मार्केट में पैसे लगा रहे हैं. इस ट्रेंड में साल 2020 से तेजी आई है, जिससे लोग स्मॉल सेविंग स्कीम की तरफ कम रूख कर रहे हैं. सच ये है कि लोग बचत कर रहे हैं. लेकिन वो स्मॉल सेविंग स्कीम में कम लगाकर दूसरे विकल्पों को चुन रहे हैं.
इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव एक आम बात है, ओवर वैल्यूड शेयर और अंडर वैल्यूड शेयर एक सामान्य गतिविधि है. इसको लेकर ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मार्केट में ये सब चलता रहता है, और जो लोग मार्केट से जुड़े हैं, उन्हें सब पता है. रेगुलेटर इस पर ध्यान रखता है और अपने हिसाब से काम करता है.
रोजगार सवाल में उन्होंने कहा कि लोगों को नौकरी के लायक बनाया जा रहा है. तमाम तरह की स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है.
विश्वकर्मा योजना उसका एक उदाहरण है. इसके अलावा भी कई स्कीम्स हैं, जो सीधे रोजगार के क्षेत्र से जुड़ा है.