scorecardresearch
 

इंडियन आर्मी में जनरल नर्सिंग के 210 पदों पर वैकेंसी

इंडियन आर्मी ने जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी के पदों के लिए 210 वैकेंसी निकाली है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2014 है.

Advertisement
X
Indian Army
Indian Army

इंडियन आर्मी ने जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी के पदों के लिए 210 वैकेंसी निकाली हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2014 है.

Advertisement

कहां है जगह
सीओएन, एफएमसी, पुणे: 40
सीओएन, एच (R&R), नई दिल्ली: 30
सीओएन, सीएच (CC),लखनऊ: 40
एसओएन, सीएच(AF) बेंगलुरु: 20
एसओएन, सीएच(WC), चंडीमंदिर: 20
सीओएन, सीएच (EC), कोलकाता: 30
सीओएन, आईएनएचस, अश्विनी: 30
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से इंटरमीडिएट की डिग्री 50 फीसदी अंक होना जरूरी है.

उम्र सीमा
1 अगस्त 1990 से 31 जुलाई 1998 के बीच में हो.

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू और मेडिकल के आधार पर चयन किया जाएगा

ज्यादा जानकारी  www.indianarmy.nic.in पर हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement