scorecardresearch
 

Indian Railway: 30 मिनट में 300Km का सफर! देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार... जानिए क्यों है ये खास

Indian Railway Hyperloop Track: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश का पहला हाइपलूप टेस्ट ट्रैक तैयार होने की जानकारी शेयर की है, जिसे आईआईटी मद्रास की मदद से बनाया गया है और ये 410 मीटर लंबा है.

Advertisement
X
आईआईटी मद्रास की मदद से भारतीय रेलवे ने तैयार किया पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक
आईआईटी मद्रास की मदद से भारतीय रेलवे ने तैयार किया पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक

भारत में रेल (Indian Rail) यातायात को सुगम और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने को लेकर सरकार लगातार कदम उठा रही है औह अब भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम आगे बढ़ाने के साथ ही अब देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक भी तैयार हो चुका है. इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शेयर की है. उन्होंने बताया कि इस Hyperloop Track को रेलवे ने आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के साथ मिलकर तैयार किया है.  

Advertisement

422 मीटर लंबा है ये टेस्ट ट्रैक
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक को IIT मद्रास की मदद से तैयार किया गया है और ये 410 मीटर लंबा है. ये हाइपरलूप ट्रैक प्रोजेक्ट आने वाले समय में रेल यातायात को और भी सुगम बनाने में अहम रोल निभाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे हाइपरलूप टेक्नोलॉजी के कॉमर्शियलाइजेशन के लिए आईआईटी मद्रास को तीसरा 1 मिलियन डॉलर का अनुदान मंजूर करेगा.

क्या होता है हाइपरलूप ट्रैक? 
Hyperloop Rail Track, दरअसल ऐसी टेक्नोलॉजी होती है, जिसमें ट्रेन को एक खास तरह से तैयारी किए गए ट्यूब में चलाया जाता है और वो भी हाई स्पीड में, जो कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और तेज बनाने में मददगार साबित हो सकती है. अब जबकि देश का पहले हाइपरलूप रेल ट्रैक तैयार कर लिया गया है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इस पर ट्रेन ट्रायल शुरू कर दिए जाएंगे. 

Advertisement

देश में वैक्यूम ट्यूब के अंत चलने वाली हाइपरलूप ट्रेन की शुरुआत के साथ ही ये देश में परिवहन का पांचवां और सबसे तेज जरिया होगा, हाइपरलूप ट्रेन की स्पीड 600-1200 किमी/घंटा तक हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक को 600 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तर तक टेस्ट किया जा सकता है और इस हिसाब से देखें तो इसमें 300 किलोमीटर की यात्रा महज 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी.

बुलेट ट्रेन से ज्यादा स्पीड से दौड़ सकेगी ट्रेन 
देश में बुलेट ट्रेन (Bullett Train) चलाने की तैयारियां जोरों पर हैं और इस दिशा में लगातार काम आगे बढ़ रहा है. बीते साल अप्रैल 2024 में रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा था कि इंडियन रेलवे देश में 2026 तक अपनी पहली बुलेट ट्रेन चला सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में शुरू होने वाली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, ऐसे में देखा जाए, तो हाइपरलूप ट्रैक के जरिए ये दूरी महज 30 मिनट के आस-पास की होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement