scorecardresearch
 

रेलवे ने कैंसिल टिकट का SMS अलर्ट भेजना किया शुरू

भारतीय रेल ने टिकट रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को एसएमएस एलर्ट भेजना शुरू कर दिया है. रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह सेवा पायलट आधार पर शुरू की गई है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

भारतीय रेल ने टिकट रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को एसएमएस एलर्ट भेजना शुरू कर दिया है. रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह सेवा पायलट आधार पर शुरू की गई है.

Advertisement

21 जून से शुरू हुई सर्विस
मंत्रालय के एक प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने कहा, 'हमने पूरे देश में 21 जून को एसएमएस सेवा शुरू कर दी है. पायलट परियोजना के तहत अभी एसएमएस उन्हीं यात्रियों को भेजा जा रहा है, जिन्होंने उस स्टेशन पर चढ़ने के लिए टिकट लिए हैं, जहां से रेल चलेगी. बाद में रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर चढ़ने वाले यात्रियों के लिए भी सेवा विस्तारित की जाएगी.'

पहले ही भेज दिया जाता है SMS
सक्सेना ने कहा, 'यह एसएमएस रेल टिकट लेने के लिए भरे गए आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि टिकट रद्द होने की स्थिति में समय से पहले यात्रियों को एसएमएस भेज दिया जाता है, ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें.

फॉर्म में जरूर लिखें मोबाइल नंबर
इस सर्विस का फायदा के लिए यात्रियों को टिकट के लिए फॉर्म भरते समय उसमें अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखना चाहिए.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement