scorecardresearch
 

सस्ते हवाई टिकट बुक करने का आज आखिरी मौका, IndiGo का दमदार ऑफर

IndiGo का तीन दिनों का विंटर सेल आज खत्म हो जएगा. इसलिए सस्ते टिकट बुक करने के लिए आपके पास आखिरी मौका है. इंडिगो एयरलाइन घरेलू और इंटरनेशल यात्रा के लिए हवाई टिकट पर शानदार ऑफर लेकर आई है.

Advertisement
X
इंडिगो ने शुरू की है विंटर सेल.
इंडिगो ने शुरू की है विंटर सेल.

इंडिगो एयरलाइन (IndiGo) के तीन दिनों के विंटर सेल का आज आखिरी दिन है. अगर आपने अभी तक इस ऑफर का फायदा नहीं उठाया है, तो आपके पास आज आखिरी मौका है. नए साल में घूमने जाने के लिए कम दरों पर टिकटों की बुकिंग आप करा सकते हैं. छुट्टियों के मौसम में इंडिगो एयर टिकट (Air Ticket) पर ऑफर लेकर आई है. इंडिगो एयरलाइन (IndiGo) के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विंटर सेल (winter sale) 23 दिसंबर से जारी है और आज यानी 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है. 

Advertisement

कितनी है टिकटों की कीमत

एयरलाइन घरेलू उड़ानों के लिए 2,023 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,999 रुपये से शुरू होने वाले किराए की पेशकश की है. इंडिगो एयरलाइन के अनुसार, यात्री इस विंटर सेल में 15 जनवरी से 2023 से लेकर 14 अप्रैल 2023 तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं. एयरलाइन के अनुसार, ऑफर के तहत सीमित इन्वेंट्री उपलब्ध है. इसलिए ग्राहकों को उपलब्धता और इंडिगो के विवेकाधिकार के अधीन छूट प्रदान की जाएगी. 

मिलेगा कैशबैक

इसके अलावा, यह ऑफर केवल इंडिगो के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर विभिन्न क्षेत्रों में नॉन-स्टॉप उड़ानों पर मान्य है. इसके अलावा, ग्राहक इंडिगो के पार्टनर बैंक HSBC से भी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. एयरलाइन ने आगे कहा कि इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर, स्कीम या प्रमोशन के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा, यह ऑफर इंडिगो की ग्रुप बुकिंग पर मान्य नहीं है. यह ऑफर नॉन-ट्रांसफरेबल, नॉन-एक्सचेंजेबल और नॉन-इनकैशेबल है.

Advertisement

क्यों लेकर आई है कंपनी ऑफर?

इंडिगो के ग्लोबल सेल्स के प्रमुख विनय मल्होत्रा के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य विमानन क्षेत्र में सुधार का जश्न मनाना है. इसलिए एयरलाइन ने विंटर सेल शुरू किया है. उन्होंने कहा- 'हम 2023 में प्रवेश कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग हवाई सफर कर रहे हैं. इसलिए हम छुट्टियों के इस मौसम में एविएशन सेक्टर में एक मजबूत सुधार का जश्न भी मना रहे हैं और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर विंटर सेल की घोषणा कर रहे हैं. ये ऑफर हमारे व्यापक नेटवर्क पर किफायती किराए, समय पर प्रदर्शन, विनम्र और परेशानी मुक्त सेवा की इंडिगो की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.'

इंडिगो का नेटवर्क

290 विमानों के अपने बेड़े के साथ एयरलाइन का दावा है कि वह प्रतिदिन 1,600 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही है. इंडिगो 76 घरेलू डेस्टिनेशन और 26 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को जोड़ती है. 

पीटीआई ने हाल ही एक रिपोर्ट के अनुसार बताया था कि भारतीय एयरलाइंस से अक्टूबर में 1.14 करोड़ यात्रियों ने सफर किया गया. ये सितंबर में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या से 10 प्रतिशत अधिक है.

 

Advertisement
Advertisement