scorecardresearch
 

Cheap Flight Ticket Offer: वैक्सीन लगवाएं सस्ते में भरें उड़ान, ये एयरलाइंस लाई शानदार ऑफर

कोरोना काल में लंबे वक्त से घर से काम रहे लोग अगर आने वाले दिनों में घूमने जाने की सोच रहे हैं. तो इस खबर को सरपट पढ़ लें ताकि उन्हें पता चल जाए कि कौ सी एयरलाइंस सस्ते में टिकट बुक कर रही है.

Advertisement
X
वैक्सीन लगवाएं सस्ते में भरें उड़ान
वैक्सीन लगवाएं सस्ते में भरें उड़ान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयर टिकट पर बचेंगे 10% तक पैसे
  • 15 दिन पहले बुक करानी होगी फ्लाइट टिकट

अगर आप भी आने वाले वीकेंड या आगे के दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं और फ्लाइट के टिकट महंगे लग रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, क्योंकि ये एयरलाइंस बड़ी छूट के साथ फ्लाइट टिकट बुक कर रही है.

Advertisement

ली होनी चाहिए कोरोना वैक्सीन

ट्रैवल करने वालों के लिए अलग-अलग राज्यों ने अपनी-अपनी गाइडलाइन बनाई हुई हैं. लेकिन कोरोना वैक्सीन की डोज को लेकर सभी के नियम लगभग एक जैसे हैं. ऐसे में अगर आपने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज ले रखी है, तो IndiGo से आप सस्ते में फ्लाइट बुक करा सकते हैं.

टिकट पर बचेंगे 10% तक पैसे

IndiGo वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) करा चुके यात्रियों को फ्लाइट के किराये पर 10% तक की छूट दे रही है. इसके लिए जरूरी नहीं कि यात्रियों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हों. बल्कि एक डोज वाले यात्रियों को भी इस ऑफर का लाभ मिलेगा. इसके लिए उन्हें टिकट बुक करते वक्त ‘Vaxi Fare’ का ऑप्शन चुनना होगा. इस ऑफर का बेनेफिट उठाने के लिए आपको अपनी यात्रा की तारीख 15 दिन बाद की चुननी होगी.

Advertisement

कोरोना काल में एयरलाइंस कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में अब कंपनियां अलग-अलग ऑफर लाकर ग्राहकों को वापस एयर ट्रैवल करने के लिए कह रही हैं. इससे पहले Go First भी ऐसा ही ऑफर ला चुकी है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement