scorecardresearch
 

अब विदेश से भी कर सकेंगे UPI Payments, इस बैंक ने शुरू की सर्विस

डिजिटल लेनदेन करने वालों के बीच यूपीआई (UPI) एक काफी लोकप्रिय पेमेंट मोड है. हालांकि अभी तक यूपीआई से केवल इंडिया में ही पेमेंट करने की सुविधा है, लेकिन अब इस बैंक ने विदेशों से भी यूपीआई पेमेंट करने की सर्विस शुरू की है.

Advertisement
X
विदेशों से करें UPI से पेमेंट (सांकेतिक फोटो)
विदेशों से करें UPI से पेमेंट (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिर्फ चाहिए होगी UPI IDs
  • थाईलैंड से शुरू हुई पहली सर्विस
  • मनी ट्रांसफर में होगी आसानी

डिजिटल लेनदेन करने वालों के बीच यूपीआई (UPI) एक काफी लोकप्रिय पेमेंट मोड है. हालांकि अभी तक यूपीआई से केवल इंडिया में ही पेमेंट करने की सुविधा है, लेकिन अब इस बैंक ने विदेशों से भी यूपीआई पेमेंट करने की सर्विस शुरू की है.

Advertisement

इंडसइंड बैंक ने शुरू की सर्विस
विदेशों में नौकरी कर रहे भारतीयों को अपने घर पैसे भेजने में आसानी के लिए इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने क्रॉस-बॉर्डर यूपीआई आईडी पेमेंट सर्विस शुरू की है. इसके लिए बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से हाथ मिलाया है.

इसके तहत बैंक अपने मनी ट्रांसफर ऑपरेटर्स (MTO) पार्टनर्स को यूपीआई आईडी के माध्यम से विदेशों से पैसे मंगाने की सुविधा देगा. इस तरह इंडसइंड बैंक यूपीआई के माध्यम विदेश से पेमेंट करने की सुविधा देने वाला देश का पहला बैंक बन गया है.

थाईलैंड से शुरू हुई पहली सर्विस
इंडसइंड बैंक ने इस सर्विस को फिलहाल थाईलैंड में शुरू किया है. थाईलैंड की मनी ट्रांसफर कंपनी DeeMoney यूपीआई से पेमेंट की सर्विस देने के लिए IndusInd Bank के चैनल का उपयोग करके NPCI से कनेक्ट करेगी. इसके बाद जिस यूपीआई आईडी को पेमेंट करना होगा, सीधे उसके खाते में मनी ट्रांसफर कर देगी.

Advertisement

इसके लिए अगर कोई व्यक्ति थाईलैंड से पैसे भेजना चाहता है तो वो DeeMoney की साइट पर भेजने वाली की यूपीआई आईडी डालेगा और वैरिफाइड होने के बाद पैसे ट्रांसफर कर सकेगा. 

नहीं चाहिए होगी खाते की डिटेल
विदेशों से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करना काफी आसान और राहत का काम होगा. क्योंकि इसके लिए सिर्फ यूपीआई आईडी चाहिए होगी. इससे पैसे भेजने वालों को सामने वाले के खाते की जानकारी और आईएफएससी कोड को याद नहीं रखना होगा. ना ही लंबे-लंबे फॉर्म भरने की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement