scorecardresearch
 

New Year New Idea: नए साल से आप लें केवल ये एक RISK, 97% आबादी अब भी इस काम से अनजान!

अगर अभी तक आप बचत को फिक्स्ड डिपॉजिट करते आए हैं तो नए साल से इसे रोक दें. 30 हजार महीने की सैलरी में से 20 फीसदी राशि जरूर बचाएं, यानी हर महीने 6000 रुपये. इसमें 4 हजार रुपये हर म्यूचुअल फंड में एसआईपी करें. बाकी बचे 2000 रुपये को सीधे शेयर बाजार में लगाएं.

Advertisement
X
नए साल से नया तरीका
नए साल से नया तरीका

अभी तक कोई जमापूंजी नहीं है, फिर क्या गारंटी है कि नए साल यानी 2023 में आपकी आर्थिक सेहत सुधर जाएगी? दरअसल मौजूदा समय में दुनियाभर में महंगाई (Inflation) चरम पर है, महंगाई के हिसाब से आमदनी बढ़ नहीं रही है. फिर तो अगले साल भी आर्थिक तंगी बनी रहेगी. 

Advertisement

ऐसे में अगर आप रिस्क (Risk) लेने के लिए तैयार हैं तो फिर नए साल में कुछ बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं. अभी भी हमारे में अधिकतर लोग लंबी अवधि के लिए बैंक (Bank) और पोस्ट ऑफिस (Post Office) में फिक्स्ड (Fixed Deposit) डिपॉजिट को सबसे बेहतरीन विकल्प मानते हैं. जबकि आंकड़ों पर गौर करें तो फिलहाल अधिकतर बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहे हैं. जो महंगाई दर के मुकाबले कम है, क्योंकि देश में महंगाई दर भी 7 फीसदी के आसपास है. 

अब भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा फोकस

फिलहाल बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस में पैसे दोगुने होने में करीब 10 साल का वक्त लग जाता है, सबसे बुरा हाल तो सेविंग अकाउंट (Saving Account) का है. जिसपर केवल 2 से 3 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है. अगर आप बचत को सेविंग अकाउंट या फिर FD कर देते हैं तो फिर इससे बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं कर सकते. 

Advertisement

खासकर मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास फैमिली के लिए एफडी भविष्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहतरीन विकल्प नहीं हो सकते. तमाम विकल्पों में एक विकल्प सुरक्षित निवेश के तौर पर आप FD में निवेश कर सकते हैं. लेकिन इससे फ्यूचर प्लान (Future Plan) संभव नहीं है. 

500 रुपये से करें निवेश की शुरुआत

आपकी जितनी भी आमदनी है, थोड़ा रिस्क लेकर उसी में से आप बेहतर रिटर्न के लिए नए साल में कदम उठा सकते हैं. इसके लिए आपको शेयर बाजार (Share Market) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की तरह रुख करना होगा. जहां आप छोटे-छोटे निवेश से मोटा पैसा बना सकते हैं. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए डिमैट अकाउंट (Demat Account) की जरूरत होगी. जिसके जरिये आप केवल 500 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.

इसके अलावा थोड़ी जानकारी जुटाकर या वित्तीय सलाहकार की मदद लेकर लंबी अवधि के लिए सीधे शेयर मार्केट (Stock Market) में निवेश कर सकते हैं. फिलहाल भारत में केवल 3 फीसदी लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं, जबकि अमेरिका में 55 फीसदी लोग शेयर बाजार से जुड़े हैं. इस हिसाब से भारत में 97 फीसदी लोग अभी भी शेयर बाजार से दूरी बनाए हुए हैं. 

Advertisement

10 साल में बदल जाएगी आर्थिक सेहत

अब आइए समझते हैं कि कैसे आप नए साल में थोड़ा रिस्क लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को बदल सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपकी सैलरी फिलहाल 30 हजार रुपये महीने है. आप नए साल में 20 फीसदी राशि को बचाना शुरू कर दें. अगर आप पहले से बचा रहे हैं तो फिर उस राशि को निवेश के लिए केवल प्लेटफॉर्म बदल दें, यानी अभी तक अगर आप उन पैसों को सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट करते आए हैं तो नए साल से इसे रोक दें. 30 हजार महीने की सैलरी में में 20 फीसदी राशि जरूर बचाएं, यानी हर महीने 6000 रुपये. इसमें 4 हजार रुपये हर माह म्यूचुअल फंड में एसआईपी कर दें. बाकी बचे 2000 रुपये को सीधे शेयर बाजार में लगाएं.

किस शेयर में पैसे लगाएं? इसका सीधा फॉर्मूला है कि अगर आपको शेयर बाजार की जानकारी नहीं है तो फिर उन कंपनियों के शेयरों को चुनें, जिनके प्रोडक्ट्स आप घर में इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा शेयर चुनते वक्त एक बात का जरूर ध्यान रखें, कंपनी मुनाफे में हो और पिछले कुछ सालों से लगातार ग्रोथ दर्ज कर रही हो, लॉस मेकिंग कंपनी पर बिल्कुल दांव न लगाएं. 

रिस्क लेकर जुटा सकते हैं बड़ा फंड

Advertisement

जब आप हर महीने 4 हजार रुपये SIP करेंगे तो सालाना आपका निवेश करीब 50 हजार रुपये का हो जाएगा. आप सालाना कम से कम 12 फीसदी रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. इसी तरह से सैलरी बढ़ने के साथ निवेश को भी बढ़ाते रहें. कम से कम 10 साल निवेश तक जारी रखें. फिर आपके पास एक बड़ा फंड हो जाएगा. हालांकि म्यूचुअल फंड और इक्विटी मार्केट में निवेश पर जोखिम भी रहता है, यानी निवेश की राशि भी घट सकती है. लेकिन रिस्क लेकर निवेश करने पर सफलता की गारंटी तो नहीं है, लेकिन एक उम्मीद जरूर कर सकते हैं. 

अगर दांव सही बैठा तो फिर बैंक एफडी और पोस्ट ऑफिस के मुकाबले बेहतरीन रिटर्न आपके पोर्टफोलियो में होगा. अगर आप नए निवेशक हैं तो म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश के लिए एक्सपर्ट्स की मदद ले सकते हैं, जो आपसे मामूली फीस लेकर सही निवेश के तरीके बताएंगे. 

(नोट: शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)  
 

 

Advertisement
Advertisement