scorecardresearch
 

गिरते बाजार में पैसा बनाने का बेहतरीन मौका, इस समय खरीद सकते हैं इन 7 कंपनियों के शेयर

सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी में पिछले 7 महीनों में बड़ी गिरावट आई है. अक्टूबर-2021 में सेंसेक्स 62000 से ऊपर निकल गया था. जबकि निफ्टी ने 18600 को टच किया था. लेकिन उसके बाद से लगातार बाजार गिर रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 54000 के आसपास कारोबार कर रहा है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेश के मौके
शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेश के मौके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों में डर का माहौल
  • सेंसेक्स ऑल टाइम हाई से 8000 अंक नीचे

शेयर बाजार (Share Market) पिछले करीब 7 महीने से दबाव में काम कर रहा है. सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई (All Time High) अक्टूबर-2021 में लगाया था. उसके बाद से बाजार में लगातार गिरावट जारी है.

Advertisement

दरअसल, सेंसेक्स (Sensex) अक्टूबर-2021 में 62000 से ऊपर निकल गया था. जबकि निफ्टी ने 18600 को टच किया था. लेकिन उसके बाद से लगातार बाजार गिर रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 54000 के आसपास कारोबार कर रहा है. इस तरह से सेंसेक्स ऑल टाइम हाई से करीब 8000 अंक लुढ़क चुका है. वहीं निफ्टी 16000 के आसपास है. जो कि उच्चतम स्तर से करीब 2500 अंक नीचे है.

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों में हलचल 

ऐसे में क्या फिलहाल शेयर बाजार में निवेश का मौका है? क्योंकि कुछ फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर भी गिरे हैं, जो आकर्षक भाव पर मिल रहे हैं. सीएनआई रिसर्च के CMD किशोर ओस्तवाल का कहना है कि अगर निवेश का नजरिया लॉन्च टर्म है तो फिर कुछ स्टॉक में थोड़ा-थोड़ा करके इस समय निवेश कर सकते हैं. 

उनका कहना है कि बाजार में हमेशा गिरावट का माहौल नहीं रहता है. गिरावट के समय निवेश के लिए एक बेहतर मौका भी होता है. अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो फिर इन 7 स्टॉक्स में पैसे लगा सकते हैं. क्योंकि पिछले 7 महीने से बाजार एक दायरे में घूम रहा है. एक्सपर्ट के सुझाए शेयर-

Advertisement

Infosys: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Infosys में निवेश की सलाह दी जा रही है. यह शेयर फिलहाल 1446 रुपये का है, और इसका ऑलटाइम हाई 1953 रुपये है. जहां से शेयर करीब 25 फीसदी नीचे है. 

Tata Motors: ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में निवेश का मौका बताया जा रहा है. 24 मई में Tata Motors के शेयर 418 रुपये में मिल रहा है. इस शेयर का 52वीक हाई 536 रुपये है. 

Tata power: किशोर ओस्तवाल ने टाटा पावर में निवेश की सलाह दी है. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी का बड़ा कारोबार है. इस शेयर का फिलहाल भाव 228 रुपये है, और 52-wk हाई 298 रुपये है. 

Bhel: सरकारी कंपनी Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) का शेयर फिलहाल 50 रुपये है, जिसका 52-वीक हाई 80 रुपये है, यानी शेयर 30 रुपये सस्ता मिल रहा है. 

Vedanta: वेदांता का शेयर फिलहाल 308 रुपये में मिल रहा है और इसमें लॉन्ग टर्म के नजरिये से निवेश की सलाह दी जा रही है. इस शेयर का 52-वीक हाई 440 रुपये है. इसके अलावा एक्सपर्ट ने Vipul Organics और Windsor Machines में भी निवेश के मौके बता रहे हैं. हालांकि किसी भी शेयर में एक साथ मोटा पैसा नहीं लगाएं. 

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.)
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement