अगर आपके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही ब्लैक मार्केट से पांच किलो का सिलेंडर भरवाने की जरूरत है. इंडियन ऑयल ने 5 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर खुले बाजार में बेचना शुरू कर दिया है. ये किराना स्टोर और सुपर मार्केट में बिकने लगे हैं.
इंडियन ऑयल ने बताया कि इस तरह के सिलेंडर बंगलुरू, चेन्नै, गोरखपुर, लखनऊ और अलीगढ़ में बिकने शुरू हो चुके हैं. वहां के चुनींदा किराना स्टोर में ये मिलने लगे हैं. अभी पांच शहरों के 11 किराना स्टोरों में ये सिलेंडर मिलने शुरू हुए हैं. जल्द ही यह 50 और शहरों में मिलने लगेंगे.
इससे उन लोगों को बहुत फायदा होगा जो किसी कारण से गैस कनेक्शन नहीं ले पाते हैं. इसके अलावा दूसरे शहरों से आकर इन शहरों में रहने वालों को भी इससे बहुत सुविधा होगी. वे जब चाहे रसोई गैस खरीद सकेंगे. अभी उन्हें ब्लैक मार्केट से ये सिलिंडर खरीदने पड़ते हैं.
इंडियन ऑयल के मुताबिक ग्राहक इस स्कीम के लिए आसानी से अपना नाम लिखवा सकते हैं. इसके बाद वह पास की दुकानों से अपनी सुविधा के अनुसार गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं.
इस स्कीम के तहत पहली बार सिलेंडर लेने वालों को सिलेंडर की कीमत जमा करानी होगी जो 1,600 से 1,700 रुपये तक होगी. उसके अलावा उन्हें गैस की कीमत चुकानी होगी. दूसरी बार से उन्हें सिर्फ गैस के ही पैसे देने पड़ेंगे. वे खाली सिलेंडर लेकर जाएंगे और दुकानों से भरा सिलेंडर लेकर वापस आएंगे. उन्हें पहली बार एक आईडी प्रूफ जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऑफिस आईडी, स्टूडेंट आईडी या ऐसा कोई भी दस्तावेज हो सकता है.