scorecardresearch
 

क्या निवेशकों को 'कंगाल' बनाकर छोड़ेगा IRCTC का स्टॉक? आज भी बड़ी गिरावट

IRCTC का स्टॉक एक हफ्ते में 6393 रुपये गिरकर 3,961 रुपये के स्तर को टच कर चुका है. लगातार गिरावट से अब निवेशक घबराने लगे हैं. सोमवार को भी शेयर में बड़ी गिरावट आने से अब निवेशक सोच में पड़ गए हैं कि अब क्या करें?

Advertisement
X
IRCTC के शेयरों में लगातार गिरावट
IRCTC के शेयरों में लगातार गिरावट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंट्राडे में स्टॉक गिरकर 4000 के नीचे तक पहुंचा
  • एक हफ्ते में शेयर 2400 रुपये सस्ता हो चुका है

IRCTC का स्टॉक एक हफ्ते में 6393 रुपये गिरकर 3,961 रुपये के स्तर को टच कर चुका है. लगातार गिरावट से अब निवेशक घबराने लगे हैं. सोमवार को भी शेयर में बड़ी गिरावट आने से अब निवेशक सोच में पड़ गए हैं कि अब क्या करें? 

Advertisement

सोमवार को IRCTC के शेयर में 12.84 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के आखिर में शेयर 4,029 रुपये पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान शेयर ने न्यूनतम 3,961 रुपये के स्तर को छुआ. शेयर एक हफ्ते में 2400 रुपये करेक्ट हो चुका है. 

दरअसल, 19 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में IRCTC के शेयरों ने 6393 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई टच किया था. उसी दिन से शेयर में गिरावट हावी है और गिरावट का सिलसिला जारी है. 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईआरसीटीसी का इंटरनेट टिकटिंग सेगमेंट में मजबूत और एकाधिकार कारोबार है. कंपनी का 53 फीसदी राजस्व इसी सेगमेंट से आता है. अर्थव्यवस्था और त्योहारी सीजन के अनलॉक होने के कारण दूसरी तिमाही और आगामी तिमाहियों में कारोबार और बढ़ने की संभावना है. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए इस स्टॉक में यह एक निवेश का मौका होगा. IRCTC ने विमानन कंपनियों के साथ भी गठजोड़ किया है. इसलिए, बाजार ने महसूस किया है कि आने वाले समय में यह भारतीय रेलवे का ई-टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म नहीं रहने वाला है. यह A टू Z हॉस्पिटैलिटी सर्विस प्रोवाइडर के रूप में उभरेगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि IRCTC का आईपीओ 14 अक्टूबर 2019 को 101 फीसदी के शानदार प्रीमियम के साथ 644 रुपये पर लिस्ट हुआ था. आज की तारीख में आंकलन करें तो पिछले दो साल में लिस्टिंग के बाद से इस स्टॉक ने करीब 500 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है. यानी दो साल में निवेशकों का मोटा पैसा बना है. 

 

Advertisement
Advertisement