कॉफी कैफे डे, पिज्जा हट, बरिस्ता, सबवे जैसे मशहूर खाने-पीने के आउटलेट अब रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे. इससे मुसाफिरों को बहुत सहूलियत होगी और अपनी पसंद का बढ़िया सामान भी मिलेगा. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.
अखबार के मुताबिक 2015 से ऐसे आउटलेट रेलवे स्टेशनों पर खुलने शुरू होंगे और आईआरसीटीसी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस तरह के आउटलेट में मॉडर्न से लेकर परंपरागत व्यंजन और भोजन मिलेंगे. यात्रियों की शिकायत यह रही है कि स्टेशनों और ट्रेनों में भी खाने-पीने के सामान की क्वालिटी खराब होती है और कई स्टेशनों पर तो बहुत घटिया खाना मिलता है.
आईसीआरटीसी ने इसकी शुरूआत हरिद्वार से की है. वहां के स्टेशन पर मैप्पल होटल्स को फूड प्लाजा चलाने का ठेका दिया गया है. इसी तरह से 106 अन्य फास्ट फूड इकाइयों को अनुमति दी गई है और वे अपने आउटलेट वहां तैयार कर रहे हैं. इन स्टेशनों में दिल्ली छावनी, भावनगर, कानपुर सेंट्रल वगैरह हैं.
मुंबई का खान-पान ऑपरेटर टीएफएस विजयवाड़ा, हावड़ा और जयपुर में अप्रैल तक फूड कोर्ट बनवाएगा. इनमें कई फास्टफूड आउटलेट खुलेंगे. ये बड़े लाउंज होंगे और इनमें काफी तादाद में यात्री खा पी सकेंगे.
आईआरसीटीसी देहरादून जैसे मंझोले शहरों में भी ऐसे आउटलेट खोलने जा रही है. इस तरह के आउटलेट में महंगा और सस्ता हर तरह का खाने का सामान मिलेगा.