scorecardresearch
 

अंबानी परिवार में जश्न, मुकेश और नीता अंबानी के घर इस मेहमान की एंट्री

ईशा अंबानी ने 19 नंवबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. अब वो वापस मुंबई लौटी हैं. इस मौके पर अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. पूरा परिवार ईशा को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था.

Advertisement
X
अपने जुड़वा बच्चों के साथ मुंबई लौटीं ईशा अंबानी.
अपने जुड़वा बच्चों के साथ मुंबई लौटीं ईशा अंबानी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mueksh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) अपने जुड़वा बच्चों के साथ वापस भारत लौट आई हैं. 19 नंवबर 2022 को ईशा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. उनके जुड़वा बच्चों का नाम कृष्णा और आदिया है. बच्चों के एक महीने के हो जाने के बाद अब ईशा अंबानी अपने बच्चों के साथ वापस भारत लौट आई हैं. अपने जुड़वा बच्चों के साथ मुंबई लौटी ईशा अंबानी को लेने के लिए उनका पूरा परिवार एयरपोर्ट पर पहुंचा था.

Advertisement

घर को सजाया गया

ईशा के स्वागत में अंबानी परिवार के घर को सजाया गया है. बेटी ईशा और उनके बच्चों के ग्रैंड वेलकम के लिए अंबानी फैमिली ने स्पेशल तैयारी की है. ईशा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था.

दान करेंगे सोना

खबरों की मानें तो अंबानी परिवार बच्चों के नाम पर 300 किलो सोना भी दान करने वाला है. इसके अलावा भारत के बड़े मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी, तिरुमाला, श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीश समेत अन्य जगहों से आया स्पेशल प्रसाद अंबानी परिवार अपने घर के भव्य फंक्शन में परोसेगा. 

ईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है. ईशा और आनंद 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे. ईशा मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) की इकलौती बेटी हैं.

Advertisement

ग्रैंड वेलकम

महज 23 साल की उम्र में उन्होंने रिलायंस का कारोबार संभालने में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. उन्हें अक्टूबर 2014 में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बोर्ड में जगह दी गई थी. मुकेश अंबानी 2020 में ही दादा बन गए थे, जब आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने 10 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था. नवंबर में मुकेश अंबानी नाना भी बन गए थे और अब उन्होंने अपने घर में अपने नाती-नातिन का ग्रैंड वेलकम है. 

नेटवर्थ की बात करें तो Forbes ने साल 2018 में ही ईशा अंबानी की दौलत 70 मिलियन डॉलर आंकी थी. रिलायंस समूह में अपने पिता का हाथ बंटाने से पहले ईशा ने नौकरी भी की थी. उन्होंने न्यूयॉर्क में कुछ समय के लिए McKinsey&Company में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम किया था.  

 

Advertisement
Advertisement