scorecardresearch
 

शीशे पर न बर्फ जमेगी... न कम होगी रफ्तार, -30 डिग्री में भी फाराटेदार दौड़ेगी जम्मू-कश्मीर वंदे भारत, देखें वीडियो

जम्‍मू-कश्‍मीर से बेहतर कनेक्टिविटी और आवागमन को आसान बनाने के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) चलाने की योजना है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. इस ट्रेन के चलने से जम्‍मू से श्रीनगर के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 3 घंटे 10 मिनट का रह जाएगा.

Advertisement
X
जम्‍मू-कश्‍मीर वंदे भारत एक्‍सप्रेस
जम्‍मू-कश्‍मीर वंदे भारत एक्‍सप्रेस

देश के कोने-कोने से वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को चलाने का प्‍लान तैयार किया गया है. इस बीच, जम्‍मू-कश्‍मीर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (J&K Vande Bharat Express) का एक वीडियो सामने आया है, जिसे रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने अपने एक्‍स अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में जम्‍मू-कश्‍मीर वंदे भारत के फीचर्स के बारे में बताया गया है कि कैसे इसकी रफ्तार -30 डिग्री में भी कम नहीं होगी? वहीं कुछ ऐसी व्‍यवस्‍था की गई कि इसके शीशे पर बर्फ भी नहीं जमेगी. 

Advertisement

दरअसल, जम्‍मू-कश्‍मीर से बेहतर कनेक्टिविटी और आवागमन को आसान बनाने के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) चलाने की योजना है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. इस ट्रेन के चलने से जम्‍मू से श्रीनगर के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 3 घंटे 10 मिनट का रह जाएगा. जम्‍मू से श्रीनगर के बीच शुरू होने वाली यह वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन देश में चल रही दूसरी वंदे भारत ट्रेनों से अलग होगी. जिसका फर्स्‍ट लुक सामने आया है. अंदर से कई फीचर्स के साथ एक लग्‍जरी ट्रेन की सुविधा दे सकती है. आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से फीचर्स हैं. 

इस ट्रेन में क्‍या-क्‍या फीचर्स? 
J&K वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन के इस वीडियो का सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसके फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है क‍ि श्रीनगर वंदे भारत एक्‍सप्रेस को खास बनाने के लि‍ए ट्रेन के कोच में वॉटर टैंक स‍िल‍िकॉन हीट‍िंग पैड, हीट‍िंग प्‍लंब‍िग पाइप लाइन लगाए गए हैं. ये दोनों ही भारी ठंड में पानी को जमने से रोकेंगे. वीड‍ियो में यह भी बताया गया क‍ि नई वंदे भारत के ड्राइवर केब‍िन में ट्र‍िपल एयर व‍िंड स्‍क्रीन दी गई है, इसके म‍िड‍िल पार्ट में हीट‍ेड फ‍िलामेंट द‍िया गया है, यह बर्फ के बीच भी काफी कारगर है.

Advertisement

शीशे पर नहीं जमेगी बर्फ 
लोको पायलट केबिन में शीशे पर हीटेड फिलामेंट लगा हुआ है, जिस कारण बर्फ जमने की समस्‍या नहीं होगी. ज्‍यादा ठंड में भी शीश गर्म रहेगा. ट्रेन के वॉशरूम में भी ठंड से बचान के लिए हीटर लगाए गए हैं. माइनस 30 ड‍िग्री टेम्‍परेचर तक भी इस ट्रेन में आप यात्रा कर सकते हैं. कोच की व‍िंडो में भी हीट‍िंग स‍िस्‍टम द‍िया गया है. वहीं कोच को गर्म रखने के लिए भी इनमें हीटर लगाए गए हैं. 

जम्मू-कश्मीर में पड़ने वाली ठंड के मद्देनजर ट्रेन में खास तरह के इंतजाम किये गए हैं. देश की ट्रेनों में यह पहली बार इस तरह के फीचर्स के साथ कोई ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा, कंफर्ट 360 ड्रिगी सीट्स, चार्जिंग प्‍वाइंट, एक बोगी से दूसरे बोगी जाने के बीच ऑटोमैटिक दरवाजे और अन्‍य चीजें दी गई हैं. 

ट्रेन में हवाई जहाज वाला टॉयलेट 
इसके अलावा सभी वंदे भारत की तरह इसमें भी ट्रेन में मनोरंजन के लिए सिस्टम लगे हुए हैं जैसे क‍ि टीवी या म्‍यूज‍िक सिस्टम. इसके अलावा स‍िक्‍योर‍िटी फीचर को ध्‍यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स, यानी ट्रेन में हवाई जहाज की तरह टॉयलेट हैं, इनमें पानी का यूज कम होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement