यूपी चुनाव में शुरू हुआ बुलडोजर (Bulldozer) का ट्रेंड समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बुलडोजर मॉडल अब दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात तक पहुंच चुका है. इस बीच बुलडोजर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक जेसीबी (JCB) ने शानदार ऑफर की शुरुआत की है. जेसीबी के इस ऑफर में महज 51 हजार रुपये की ईएमआई (EMI) पर बुलडोजर खरीदकर घर लाया जा सकता है.
30 अप्रैल तक ये ऑफर वैलिड
जेसीबी के आधिकारिक फेसबुक पेज से किए गए एक पोस्ट में बताया गया है कि अप्रैल कार्निवाल ऑफर में सबसे कम कीमत पर बुलडोजर खरीदा जा सकता है. पोस्ट में लिखा गया है, 'इस बैसाखी खरीदें अपना प्रिय बैकहो लोडर सबसे कम EMI पे. ऑफर अप्रैल 30 तक ही मान्य. अधिक जानने के लिए ये पेज देखें https://bit.ly/April-offer. जल्दी करें.' इसके साथ में बताया गया है कि इस ऑफर के तहत 4 से 5 साल के लिए लोन की सुविधा है.
इतने लाख तक का फाइनेंस उपलब्ध
कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर सिर्फ इसी महीने तक वैलिड है. 30 अप्रैल के बाद यह ऑफर समाप्त हो जाएगा. अभी इस ऑफर के तहत सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), चोला (Chola) और हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस (Hinduja Leyland Finance) के साथ मिलकर लोन की सुविधा दी जा रही है. अप्रैल कार्निवाल ऑफर में जेसीबी के बैकहो लोडर (JCB Backhoe Loader) के लिए 28 लाख रुपये तक के फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है. चूंकि कंपनी 7.49 फीसदी तक किफायती ब्याज दर ऑफर कर रही है, इसकी ईएमआई 51 हजार रुपये महीना बैठती है. यह ऑफर JCB 3DX ECO के लिए है, जिसका इंजन 76hp पावर वाला है. आप अगर कोई बाइक लेने जाएं तो नकद लेने के लिए आपको इससे ज्यादा ही रकम की जरूरत होगी. औसत बाइक के दाम भी 60-65 हजार रुपये से शुरू होते हैं.
इतनी है बैकहो लोडर की कीमत
बैकहो लोडर JCB 3DX ECO की कीमत 30 लाख रुपये से कुछ अधिक है. इसे ऑफर में खरीदने के लिए ग्राहक को करीब 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करने होंगे. जेसीबी कंपनी का सबसे छोटा बुलडोजर JCB 1CX नाम से भी जाना जाता है. इसका वजन करीब 1,530 किलोग्राम होता है. अब डिमांड तेजी से बढ़ने के साथ कंपनियां हाईटेक फीचर्स से लैस बुलडोजर बना रही हैं. अभी सबसे ज्यादा JCB 3DX ECO Excellence और JCB 3DX ECO Xpert जैसे बुलडोजर बिक रहे हैं.
इन मॉडलों पर भी मिल रहा ऑफर
अप्रैल कार्निवाल ऑफर में जेसीबी के व्हील्ड लोडर (JCB Wheeled Loader), एक्स्कैवेटर (JCB Excavator), JCB 225 LC Eco+ पर भी छूट मिल रही है. व्हील्ड लोडर के लिए भी कंपनी 90 फीसदी तक फाइनेंस की सुविधा दे रही है और 60 दिन के मोरेटोरियम की भी फैसिलिटी मिल रही है. इसी तरह का ऑफर एक्स्कैवेटर और 225 LC Eco+ के लिए भी उपलब्ध है. इन दोनों पर भी 90 फीसदी तक फाइनेंस मिल रहा है. सभी मॉडल पर ऑफर 30 अप्रैल तक ही वैलिड है.