गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह आज शादी के अटूट बंधन में बंधने जा रहे हैं. जीत-दिवा की शादी (Jeet-Diva Wedding) अहमदाबाद में होगी, जिसमें करीब 300 मेहमानों के आने का अनुमान है. इस बीच, प्री-वेडिंग का एक्सक्लूसिव वीडियो (Exclusive Video of Jeet-Diva Pre Wedding) सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दूल्हन ढोल की बीट्स पर पंजाबी भांगड़े पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जीत अडानी और दिवा शाह के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Jeet-Diva Pre Wedding Celebration) में फेमस सिंगर दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप मेहंदी शामिल हुए थे. गुरदीप ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. गुरदीप ने 'ढोल बाजे दम दम' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस दी. जिसपर पूरा अडानी परिवार और वहां मौजूद सभी मेहमान थिरकते हुए नजर आए. इसके बाद गुरदीप के साथ दूल्हा-दूल्हन ढोल की बीट्स पर पंजाबी भांगड़े पर डांस करते हुए भी दिखाई दिए.
गौरतलब है कि गौतम अडानी के बेटे की प्री वेडिंग से पहले गुरदीप ने अंबानी की शादी में भी लाइव परफॉर्मेंस दी थी. इस शो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और अनन्या पांडे जैसे बॉलीवुड सितारे भी नजर आए थे.
300 मेहमान होंगे शामिल
गौतम अडानी के बेटे की शादी आज यानी 7 फरवरी को हो जाएगी. ये शादी काफी साधारण तरीके से की जा रही है. इसमें दूसरे देशों से मेहमान नहीं आ रहे हैं. जीत की शादी एक पारंपरिक तरीके से अपनो के ही बीच होगी, जिसमें ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में मेहमानों की संख्या 300 से ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि अभी तक अधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है.
दिव्यांग बहनों को शादी के लिए 10-10 लाख रुपये
Gautam Adani ने बुधवार को मंगल सेवा संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए अपनी पोस्ट में आगे लिखा था कि जीत और दीवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. एक पिता के रूप में उनके द्वारा की जाने वाली इस मंगल सेवा से मैं बहुत संतुष्ट हूं.
मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रयास से अनेक दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह जीत और दीवा को सेवा के इस पथ पर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद और शक्ति प्रदान करें.