एक खबर और पॉलीकैब (Polycab India) के शेयर बिखर गए. आज से करीब एक महीने पहले यानी 11 दिसंबर को पॉलीकैब के शेयर ऑलटाइम हाई 5,733.00 रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन जैसे ही आयकर विभाग द्वारा कंपनी के ठिकानों पर सर्च की खबर आई, शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली.
इस खबर से पॉलीकैब के शेयर गिरकर 3850 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि पिछले दो दिनों में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है. सोमवार को कारोबार के दौरान शेयर 6 फीसदी मजूबत होकर 4250 रुपये के स्तर को छुआ. जबकि कारोबार के अंत में शेयर 5 फीसदी चढ़कर 4180 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि अभी शेयर अपने हाई से करीब 25 फीसदी नीचे है.
पॉलीकैब के शेयर को लेकर बड़ा टारगेट
लेकिन इस बीच विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने पॉलीकैब के शेयर को लेकर बड़ा टारगेट दिया है. जेफरीज ने वर्तमान में पॉलीकैब पर 7,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट (Polycab Share Target) रखा है, जो मौजूदा भाव से 70 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा आनंद राठी ने 6430 रुपये, इनक्रेड ने 6354 रुपये प्रति शेयर और अन्य ने भी 6 हजार रुपये प्रति शेयर से ज्यादा का टारगेट रखा है.
जेफरीज का कहना है कि कंपनी पर कथित टैक्स चोरी का जो आरोप लगा है, उसपर स्पष्टता आना अभी बाकी है. लेकिन Jefferies की मानें तो इस तरह के मामलों से कंपनी की ग्रोथ पर असर नहीं पड़ता है. कुछ समय के बाद शेयरों में फिर तेजी आ सकती है. क्योंकि इसी तरह से मई-2023 में मैनकाइंड फार्मा, जून-2023 में श्री सीमेंट लिमिटेड, अगस्त 2023 में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (कंपनी के कार्यालयों और कार्यकारी अध्यक्ष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की खोज) और नवंबर 2023 में हैवेल्स इंडिया के ठिकानों पर राजस्व खुफिया निदेशालय (searches by Directorate of Revenue Intelligence) द्वारा तलाशी ली गई थी, नवंबर-2023 में ही RR कैबल ठिकानों पर तलाशी की बात सामने आई थी.
पॉलीकैब का बिजनेस
हालांकि जेफरीज का कहना है कि नियामक का एक्शन अलग-अलग हो सकते हैं, क्योंकि मामले अलग-अलग हैं. लेकिन शुरुआती गिरावट के बाद अधिकतर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. क्योंकि आखिर में बिजनेस के आधार पर प्रदर्शन देखने को मिलता है. इसलिए पॉलीकैब में आगे तेजी की संभावना है. इसके अलावा 18 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं.
पॉलीकैब (Polycab) का मुख्य बिजनेस इलेक्ट्रिक वायर (बिजली का तार) बनाने का है. ये देश की अग्रणी वायर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. तार (Wire) के अलावा कंपनी केबल, फैन, लाइटिंग और स्वीच बनाती हैं.
पॉलीकैब (Polycab) कंपनी ने शेयर बाजार में अप्रैल-2019 में एंट्री ली थी. पॉलीकैब का आईपीओ प्राइस (Polycab IPO Price) 533 रुपये से 538 रुपये प्रति शेयर था. इसकी लिस्टिंग 21.41% प्रीमियम के साथ 644.45 रुपये पर हुई थी. ये कहानी आज से करीब 4 साल पुरानी है. लेकिन इन चार वर्षों में पॉलीकैब के शेयर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)