scorecardresearch
 

एयर एशिया के रूटों पर जेट एयरवेज ने कम की कीमतें, 908 रुपये में दिया सफर का ऑफर

अब सिर्फ 908 रुपये में आप जेट एयरवेज से हवाई यात्रा कर सकते हैं. हवाई सेवा प्रदान करने वाली इस कंपनी ने हाल ही में इस ऑफर की घोषणा की है. मॉर्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और एयर एशिया के बजट किराए का मुकाबला करने के लिए जेट एयरवेज ने तय रूटों पर टिकटों की कीमत में कटौती की है.

Advertisement
X
जेट एयरवेज
जेट एयरवेज

अब सिर्फ 908 रुपये में आप जेट एयरवेज से हवाई यात्रा कर सकते हैं. हवाई सेवा प्रदान करने वाली इस कंपनी ने हाल ही में इस ऑफर की घोषणा की है. मॉर्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और एयर एशिया के बजट किराए का मुकाबला करने के लिए जेट एयरवेज ने तय रूटों पर टिकटों की कीमत में कटौती की है.

Advertisement

हालांकि टिकटों की नई कीमतें एयरलाइंस की प्रमोशनल स्कीम का हिस्सा है और ये इकोनॉमी क्लास और एयरएशिया के रूट पर ही लागू होंगी. इस ऑफर के तहत 5 अक्टूबर तक टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. इसके तहत टिकट बुक करके 15 जनवरी 2015 तक यात्रा की जा सकती है.

एयर एशिया ने हाल ही में प्रमोशनल इवेंट के तहत 690 रुपये में हवाई यात्रा का ऑफर रखा. यह बुकिंग भी 5 अक्टूबर तक खुली है और इसके तहत 15 जनवरी से 30 जून 2015 के बीच यात्रा की जा सकती है.

कोच्चि-बेंगलुरु के लिए जेट एयरवेज के टिकट की कीमत 908 रुपये है, जबकि बेंगलुरु से कोच्चि की कीमत 1,162 रुपये, बेंगलुरु-चेन्नई की कीमत भी 1,162 रुपये है. जबकि चेन्नई से बेंगलुरु की कीमत 1,107 रुपये रखी गई है.

Advertisement

वहीं, बेंगलुरु-गोवा रूट पर टिकटों की कीमत 1,162 रुपये, जबकि गोवा-बेंगलुरु की यात्रा कीमत 916 रुपये है. खबरों के मुताबिक बेंगलुरु-चंडीगढ़ और बेंगलुरु-जयपुर यात्रा के लिए टिकटों की कीमत 2,390 रुपये के आसपास है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू एयरलाइनों से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या जुलाई में 52.60 लाख थी, जो अगस्त में बढ़कर 56.67 लाख हो गई.

Advertisement
Advertisement