scorecardresearch
 

Jharkhand Petrol Subsidy Scheme: झारखंड में 25 रुपये लीटर सस्ता पेट्रोल कैसे पाएं? ये हैं आसान तरीके, उठाएं लाभ

स्कीम के तहत पात्र लोगों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी एक महीने में 10 लीटर पेट्रोल तक के लिए ही मिलेगी. यानी झारखंड के टू-व्हीलर यूजर हर महीने पेट्रोल पर 250 रुपये तक की सब्सिडी के हकदार होंगे. सरकार यह पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी.

Advertisement
X
झारखंड में मिलेगा सस्ता पेट्रोल
झारखंड में मिलेगा सस्ता पेट्रोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 जनवरी से झारखंड में मिलेगा सस्ता पेट्रोल
  • टू-व्हीलर्स के मालिकों को हर लीटर पर 25 रुपये सब्सिडी

Jharkhand Petrol Subsidy Scheme: झारखंड सरकार (Jharkhand Govt) 26 जनवरी से टू-व्हीलर्स के लिए पेट्रोल पर सब्सिडी देने जा रही है. योजना की शुरुआत से पहले सरकार जरूरी तैयारियों में लगी हुई है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को पहले कुछ जरूरी काम करने होंगे. इस सब्सिडी स्कीम का लाभ उठाने के दायरे में आने वाले लोगों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया ऐप

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इसके लिए गुरुवार को 'CMSUPPORTS' ऐप लॉन्च किया. झारखंड के राशन कार्डधारक योजना का लाभ उठाने के लिए इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी वेबसाइट http://jsfss.jharkhand.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ वैसे राशन कार्डधारकों को मिलेगा, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा मिल रहा है.

हर महीने मिलेगी इतनी सब्सिडी

राज्य सरकार की इस योजना की खूब तारीफ की जा रही है. इससे गरीब आबादी को महंगे पेट्रोल से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. स्कीम के तहत पात्र लोगों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी एक महीने में 10 लीटर पेट्रोल तक के लिए ही मिलेगी. यानी झारखंड के टू-व्हीलर यूजर हर महीने पेट्रोल पर 250 रुपये तक की सब्सिडी के हकदार होंगे. सरकार यह पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी.

Advertisement

इन लोगों को मिलेगा सस्ते पेट्रोल का लाभ

इस स्कीम का लाभ हर किसी को नहीं मिलने वाला है. राज्य सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें तय की है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड जिनके पास है, उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर का दर्ज होना भी जरूरी है. सब्सिडी सिर्फ उन्हीं टू-व्हीलर्स के लिए है, जो झारखंड में रजिस्टर्ड हैं. सब्सिडी का पैसा वाहन मालिक के खाते में जाएगा. इसके लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस का होना भी जरूरी है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:

  • सबसे पहले CMSUPPORT ऐप को खोलें या http://jsfss.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें.
  • अब आपसे राशन कार्ड और आधार नंबर भरने के लिए कहा जाएगा.
  • ये सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • आप जैसे ही ओटीपी सबमिट करेंगे, वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.
  • लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी में राशन कार्ड नंबर डालें.
  • परिवार के मुखिया के आधार नंबर का आखिरी आठ अंक पासवर्ड होगा.
  • लॉगइन करने के बाद राशनकार्ड में अपना नाम चुनें.
  • इसके बाद गाड़ी का नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर सबमिट करें.
  • DTO इन जानकारियों का वेरिफिकेशन करेंगे.
  • वेरिफिकेशन हो जाने पर आपका नाम जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास पहुंच जाएगा.
  • अब हर महीने आपके खाते में पेट्रोल की सब्सिडी जमा होते रहेगी.

 

Advertisement
Advertisement