अगर आपके पास ट्रक है या फिर आप ट्रांसपोर्टेशन के कारोबार में हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, आपको हर साल ट्रकों में डीजल (Diesel) पर आने वाले खर्च में प्रति ट्रक एक लाख रुपये से ज्यादा की बचत होने वाली है. एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी आपको ये फायदा करा रही है. रिलायंस जियो-बीपी (Reliance Jio-BP) ने मिलकर एक नया डीजल पेश किया है, जो हाई परफॉरमेंस वाला है और कम खपत में ज्यादा माइलेज देने का काम करता है. इस डीजल को Jio-BP पेट्रोल पंपों पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के डीजल बेस प्राइस पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है.
सालाना 1.1 लाख रुपये प्रति ट्रक पर बचेंगें
अगर आप महंगे डीजल से परेशान हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. रिलायंस जियो-बीपी पेट्रोल पंपों (Jio-BP Petrol Pumps) पर नया डीजल अपनी गाड़ी में डलवाकर राहत पा सकते हैं. इस नए डीजल से हर साल 62,000 किलोमीटर पर होने वाली खपत में करीब 4.3 फीसदी की कमी आएगी. इसके साथ ही आपके ट्रक (Truck) में डीजल पर आने वाले खर्च में भी कमी आएगी. साफ शब्दों में कहें तो अगर आप जियो-बीपी का एडिटिवाइज्ड डीजल अपने ट्रक में भरवाते हैं, तो ये सामान्य डीजल की तुलना में 4.3 फीसदी की बचत कराएगा. डीजल की कम खपत के इस रेशियो के आधार पर हर साल एक ट्रक पर 1.1 लाख रुपये की बचत होगी.
ईंधन की खपत में आएगी कमी
जियो-बीपी का ये हाई परफॉरमेंस डीजल एक्टिव टेक्नोलॉजी (ACTIVE technology) के जरिए काम करता है, जो आपके ट्रक के महत्वपूर्ण इंजन भागों से मौजूदा गंदगी को हटाता है और माइलेज में सुधार कर खपत को कम करता है. गंदगी की वजह से वाहन का पिक-अप कम हो जाता है और ईंधन की खपत में वृद्धि हो जाती है, यहां तक कि इससे होने वाली समस्याएं आगे चलकर आपका मोटा खर्च कराने वाली साबित हो सकती हैं.
इन सब समस्यों के मद्देनजर जियो-बीपी ने इस एडिटिवाइज्ड डीजल को खासतौर पर वाणिज्यिक वाहनों की एक श्रृंखला में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है और चल रहे उपयोग के साथ यह ड्राइवरों और ट्रक मालिकों को कई प्रकार के पायदा कराता है. इसके जरिए ईंधन के प्रदर्शन और इंजन के रखरखाव के बारे में चिंताओं को कम करने में मदद मिलेगी. इसे लॉन्च करने से पहले Jio-BP ने विकसित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकीविदों के साथ कई वर्षों तक काम किया है.
इस तरह ट्रकों के लिए फायदेमंद है नया डीजल
रिलायंस जियो और बीपी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में इस बात के बारे में विस्तार से बताया गया है कि कैसे ये नया डीजल काम करता है और आपके ट्रक के इंजन के लिए ये किस तरह से फायदेमंद है.