scorecardresearch
 

Kangana Ranaut Net Worth: कंगना रनौत की कमाई... कई एक्टर भी आसपास नहीं, अब मंडी से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव!

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीतिक दुनिया में कदम रखा है. आइए जानते हैं कि वो कितनी अमीर (Kangana Ranaut Net Worth) हैं और एक मूवी के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट: Kangana Ranaut/Insta
फोटो क्रेडिट: Kangana Ranaut/Insta

बॉलीवुड में अपने किरदार से प्रभावित करने वालीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब अपना राजनीतिक करियर शुरू करने जा रही हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया है. कंगना का राजनीति में आना कोई बहुत बड़ा सरप्राइज नहीं है. वे अक्‍सर अपने राजनीतिक विचार रखती रही हैं. पिछले साल नवंबर में ही इन्‍होंने पॉलिटिक्‍स में आने का संकेत दिया था. 

Advertisement

अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वालीं कंगना को बॉलीवुड की क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 2006 में अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में एंट्री ली थीं. कंगना ने करियर के दौरान लम्हे, फैशन, राज 2, वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और पंगा जैसी कई मशहूर फिल्‍में की हैं. आइए जानते हैं राजनीतिक दुनिया में कदम रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कितनी अमीर (Kangana Ranaut Net Worth) हैं और एक मूवी के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं. 

पॉलिटिक्‍स पर खुलकर विचार रखने वाली कंगना रनौत का जन्‍म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में हुआ था. उनकी मां एक स्‍कूल टीचर हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं. इनका परिवार पहले से ही राजनीति से जुड़ा रहा है. इनके परदादा सरजू सिंह रनौत विधायक थे. हालांकि इनके बाद कोई राजनीति में सक्रिय नहीं रहा. कंगना चंडीगढ़ से पढ़ी हैं. पर‍िवार कंगना को डॉक्‍टर बनाना चाहता था, लेकिन कंगना ने AIPMT (अब NEET) का एग्‍जाम नहीं दिया. 

Advertisement

बॉलीवुड में एंट्री 

कंगना अपने लाइफ में कुछ अलग करना चाहती थीं. इसी की हसरत लिए वो 16 साल की उम्र में ही घर से भाग गईं. शुरुआत में तो उन्‍हें बहुत स्‍ट्रगल करना पड़ा, लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर उन्‍होंने बड़ा मुकाम हासिल किया और बिना गॉडफादर के अपनी एक पहचान बनाई. आज ये एक मूवी करने के लिए कई एक्‍ट्रेस से भी ज्‍यादा फीस लेती हैं. 

कितनी अमीर हैं कंगना 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंगना रनौत की नेटवर्थ (Kangana Ranaut Net Worth) करीब 95 करोड़ रुपये है. कंगना एक फिल्‍म करने के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये तक लेती हैं, जिस कारण उनकी गिनती बॉलीवुड के महंगी अभिनेत्रियों में होती है. कहा जाता है कि उन्होंने अपनी हालिया फिल्म थलाइवी के लिए 24 करोड़ रुपये वसूले थे. 

फिल्म के अलावा कंगना रनौत कई ब्रांड से भी जुड़ी हुई हैं. वो एक विज्ञापन के लिए 3-3.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वे एक निर्देशक और निर्माता भी हैं, जिससे भी उनकी आय बढ़ी है. 

हिमाचल के मनाली में कंगना के पास एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा, मुंबई में पांच बेडरूम का एक अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा पाली हिल में एक बड़ा ऑफिस है, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Advertisement

कंगना का कार कलेक्‍शन

कंगना रनौत को लग्‍जरी गाड़ियों का भी शौक है. इनके पास BMW 7-सीरीज, एक Mercedes Benz GLE SUV, एक Audi Q3 और Mercedes Maybach S-Class जैसी लग्‍जरी कार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement