जहां चाह, वहीं राह. कुछ ऐसी ही कहानी है कश्मीर की आयशा अजीज की. बचपन में तय कर लिया था कि एक दिन आसमान में पंछियों के साथ उड़ूंगी, और निकल पड़ी अपने इस सपने को हकीकत बनाने के लिए. किस्मत ने साथ दिया और आज आयशा अपने सपने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.
दरअसल, आयशा को जाने-माने बॉम्बे फ्लाइंग क्लब ने स्टूडेंट पायलट का लाइसेंस दिया है. आयशा को सिर्फ एक पेपर में पास होना है इसके बाद वह व्यवसायिक पायलट बनने वाली कश्मीर की पहली महिला बन जाएगी. आपको बता दें कि उत्तरी कश्मरी के बारामुला जिले के ख्वाजा बेग इलाके में रहने वाली आयशा ने ये कारनामा महज 17 साल की उम्र में किया है.
अपने सपने के बारे में आयशा कहती है, स्कूल के दिनों से ही मैं हवाई जहाज उड़ाने का सपना देखती थी. बचपन में यही सोचती थी कि क्या किसी दिन मैं ऐसा कर पाउंगी... मैं लाइसेंस हासिल करने के लिए परिश्रम कर रही हूं. इस साल मैं 18 की हो जाउंगी, इसके साथ ही लाइसेंस हासिल करने के लिए सारे मापदंड पूरे हो जाएंगे. मुझे खुशी है कि अब मैं पायलट बनने के करीब हूं. धीरे-धीरे मेरा सपना भी पूरा हो रहा है.
अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर पिता भी बेहद खुश हैं. वे कहते हैं कि मुझे आयशा पर गर्व है.
अब आयशा कश्मीर के बारामुला में रहने वाली अन्य लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन गई हैं. हर कोई उसके जैसा ही बनना चाहता है.