scorecardresearch
 

इस कंपनी के IPO पर दांव लगाने का मौका, आज हुआ ओपन, ये है प्राइस बैंड

Keystone Realtors का आईपीओ निवेश के लिए 16 नवंबर तक ओपन रहेगा. रिटेल निवेशक इस आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं. कंपनी इस आईपीओ से 635 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 170 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

Advertisement
X
इस आईपीओ पर लगा सकते हैं दांव.
इस आईपीओ पर लगा सकते हैं दांव.

कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) का 635 करोड़ रुपये का IPO आज (सोमवार) को ओपन हो गया है. कंपनी का आईपीओ 16 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आईपीओ पर दांव खेल सकते हैं. इस आईपीओ में 560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 75 करोड़ रुपये का ऑफर सेल (OFS) शामिल है.

Advertisement

आईपीओ का प्राइस बैंड

कीस्टोन रियल्टर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 514-541 रुपये है. ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर बोमन रुस्तम ईरानी 37.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इसके अलावा पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता 18.75-18.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. कीस्टोन रियल्टर्स 'रुस्तमजी' ब्रॉन्ड नाम के तहत प्रॉपर्टी का कारोबार करती है.

कंपनी का दबदबा

मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में कंपनी के 12 प्रोजेक्ट चल रहे हैं और 21 प्रोजेक्ट आने वाले दिनों में शुरू होने वाले हैं. कंपनी ने 30 जून तक 32 प्रोजेक्ट को पूरा किया है. कंपनी खार में 28 प्रतिशत, जुहू में 23 प्रतिशत, बांद्रा ईस्ट में 11 प्रतिशत, विरार में 14 प्रतिशत, 3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ मुंबई महानगर क्षेत्र में हावी है.

एंकर निवेशकों से जुटाए पैसे

कीस्टोन रियल्टर्स का एंकर बुक 11 नवंबर को खुला था. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 170 करोड़ रुपये जुटाए थे. एक्सचेंजों को दी गई डिटेल्स में कंपनी ने बताया था कि एंकर निवेशकों ने 499.4 रुपये के शेयर की दर पर 35.21 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं.

Advertisement

कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. कंपनी के आईपीओ का एक लॉट 27 शेयरों का है. एक रिटेल निवेशक 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए आवेदन कर सकता है. 

कब हो सकती है लिस्टिंग?

कंपनी के इक्विटी शेयर गुरुवार 24 नवंबर 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं. Axis Capital Limited और Credit Suisse Securites (India) इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. Keystone Realtors के आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है. वहीं, 15 फीसदी हिस्सा HNI के लिए रिजर्व है. बाकी बचा 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. 

 

Advertisement
Advertisement