scorecardresearch
 

UP: कुशीनगर एयरपोर्ट से ‘UDAN’ शुरू, बुद्ध सर्किट पर मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

Kushunagar Airport से उड़ान सेवा शुरू हो गई है. कुशीनगर से दिल्ली का रूट स्पाइसजेट को दिया गया है. इस एयरपोर्ट से पर्यटकों को सुविधा मिलने के अनुमान हैं.

Advertisement
X
PM Modi ने पिछले महीने किया था उद्घाटन (File Photo)
PM Modi ने पिछले महीने किया था उद्घाटन (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पाइसजेट को मिला है कुशीनगर-दिल्ली रूट
  • बुद्ध सर्किट में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
  • अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को मिलेगी एयर ट्रैवल की सुविधा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) से विमानन सेवा शुरू हो गई है। उड़ान योजना (UDAN Scheme) के तहत शुक्रवार को कुशीनगर से पहली फ्लाइट दिल्ली आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक महीने पहले ही इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.

Advertisement

पर्यटकों को होगी सुविधा

कुशीनगर बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. यहां गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) का परिनिर्वाण हुआ था. यह लुम्बिनी (Lumbini), सारनाथ (Sarnath) और बोधगया (Bodhgaya) के साथ ही बुद्धिस्ट सर्किट (Buddhist Circuit) का अहम हिस्सा है. एयरपोर्ट शुरू होने से बौद्ध धर्म के अनुयायियों और पर्यटकों (Tourists) को सहुलियत मिलने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही कुशीनगर और आस-पास के इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के भी अनुमान है.

पिछले महीने हुआ था उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2021 को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने राज्य सरकार के साथ मिलकर इस एयरपोर्ट और इसके टर्मिनल को तैयार किया है. एयरपोर्ट और टर्मिनल को 260 करोड़ रुपये की लागत से 3600 वर्गमीटर में तैयार किया गया है. यह एयरपोर्ट एक बार में 300 यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता रखता है.

Advertisement

स्पाइसजेट को मिला है रूट

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़े देश का आम नागरिक' (RCS UDAN) के तहत कुशीनगर-दिल्ली रूट स्पाइसजेट (Spicejet) को दिया गया है. उड़ान योजना के तहत अब तक 395 रूट और छह हेलीपोर्ट (Heliports) तथा दो वाटर एयरोड्रम (Water Aerodrome) समेत 63 एयरपोर्ट को मंजूरी दी जा चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement