scorecardresearch
 

Latent View के IPO को शानदार रिस्पांस, पहले दिन ही पूरा भरा

Latent View Analytics का आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज यानी 10 नवंबर को निवेश के लिए खुला है. कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 12 नवंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है.

Advertisement
X
Latent View आईपीओ को अच्छा रिस्पांस (फाइल फोटो: Getty Images)
Latent View आईपीओ को अच्छा रिस्पांस (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुधवार को खुुला कंपनी का IPO
  • 600 करोड़ जुटाने की है योजना

Latent View Analytics के आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को शानदार रिस्पांस मिला है. आज निवेश के लिए खुलने के एक घंटे के भीतर ही इसके 2,11,28,380 इक्विटी शेयरों के लिए 1.21 गुना सब्क्रिप्शन मिला. इसका रिटेल यानी छोटे निवेशकों का हिस्सा तो 6 गुना से ज्यादा भर गया. 

Advertisement

इससे शेयर बाजार में एंट्री का एक और आसान मौका निवेशकों को मिल रहा है. Latent View Analytics का आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम आज यानी 10 नवंबर को निवेश के लिए खुला है. इसका प्राइस बैंड काफी कम है. कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 12 नवंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है. 

कितना है प्राइस बैंड

Latent View Analytics के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 190-197 रुपये रखा गया है. इसके द्वारा कंपनी करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद रखती है. आईपीओ में निवेश बंद होने के बाद शेयरों का आवंटन 16 नवंबर से शुरू होगा. कंपनी के शेयरों की लिस्ट‍िंग 22 नवंबर को संभावित है.  

इस आईपीओ के तहत कंपनी 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है, जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 126 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा. नए जारी शेयरों से जो रकम जुटेगी उसका इस्तेमाल कंपनी अपने विस्तार, अध‍िग्रहण, वर्किंग कैपिटल जरूरतों आदि में करेगी. एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और Haitong सिक्योरिटीज इंडिया इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. 

Advertisement

क्या करती है कंपनी

साल 2006 में स्थापित यह कंपनी डेटा एवं एनालिटिक्स कंसल्ट‍िंग, बिजनेस एनालिटिक्स कंसल्ट‍िंग, डेटा इंजीनियरिंग जैसे एनालिटिक्स सर्विसेज देती है. यह फॉर्च्यून 500 की 30 से ज्यादा कंपनियों के साथ काम कर चुकी है. यह अमेरिका,यूरोप, एश‍िया के कई देशों में सेवाएं देती है. 

 

Advertisement
Advertisement