scorecardresearch
 

आधे से भी कम हो गया LIC IPO GMP, रिजर्व बैंक पर ऐसे Memes बना रहे लोग

LIC IPO: आईपीओ वॉच और टॉप शेयर ब्रोकर दोनों प्लेटफॉर्म पर रेट हाइक से पहले एलआईसी का आईपीओ 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. अभी एलआईसी आईपीओ का जीएमपी आधे से भी कम रह गया है. रेट हाइक के बाद इसमें लगातार गिरावट आई है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स
सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिरता जा रहा LIC IPO का GMP
  • रेपो रेट हाइक के बाद बाजार में बिकवाली

रिजर्व बैंक (RBI) के अचानक रेपो रेट बढ़ाने (Repo Rate Hike) के बाद शेयर बाजार (Share Market) में हाहाकार मचा हुआ है. रेपो रेट बढ़ाने के ऐलान के बाद शेयर बाजार में 5 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) महीनों की देरी के बाद अंतत: ओपन हो पाया है. रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद से ही लोग कयास लगाने लग गए कि कहीं यह एलआईसी आईपीओ की राह मुश्किल न बना दे. ग्रे मार्केट (LIC IPO GMP) भी इन कयासों को बल दे रहा है.

Advertisement

इतना रह गया LIC IPO का GMP

आईपीओ वॉच और टॉप शेयर ब्रोकर दोनों प्लेटफॉर्म पर रेट हाइक से पहले एलआईसी का आईपीओ 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. बीते दिनों शेयर बाजार की भारी गिरावट के बाद एलआईसी आईपीओ का जीएमपी 50 फीसदी से ज्यादा गिर गया है. आईपीओ वॉच पर यह अभी गिरकर 60 रुपये पर आ चुका है, तो टॉप शेयर ब्रोकर पर प्रीमियम कम होकर महज 32 रुपये रह गया है. आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी जीएमपी में भारी गिरावट लोगों के कयासों को मजबूत कर रही है.

हर कैटेगरी में मिल रहा बंपर रिस्पॉन्स

आपको बता दें कि इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का हिस्सा अब तक 1.59 गुना भर चुका है. पॉलिसीहोल्डर्स (Policyholders) के हिस्से को तो अब तक 5.04 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. एलआईसी के कर्मचारियों (LIC Employees) के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को भी अब तक 3.79 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसी तरह QIB के लिए रखे गए हिस्से को अब तक 67 फीसदी और NII के हिस्से को 124 फीसदी सब्सक्राइब किया जा चुका है. कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ को अभी तक 1.79 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

Advertisement

आज भी इतना गिरा बाजार

रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के ऐलान के बाद बाजार को संभलने का मौका ही नहीं मिल रहा है. बुधवार को आरबीआई के ऐलान के बाद सेंसेक्स में 1,307 अंक और निफ्टी में 392 की बड़ी गिरावट आई थी. इसके बाद गुरुवार को भी बाजार काफी वोलेटाइल रहा था. गुरुवार के कारोबार में एक समय 900 अंक तक चढ़ने के बाद सेंसेक्स ने सारी तेजी खोदी थी और लगभग स्थिर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भी सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी के नुकसान में रहा था. बीएसई सेंसेक्स 54,835.58 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी के नुकसान के साथ 16,411.25 अंक पर बंद हुआ था.

सोशल मीडिया पर यूजर इस बात को लेकर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं. आप भी इन मीम्स को देखें और आनंद लें...

 

Advertisement
Advertisement