सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC IPO) का बहुप्रतीक्षित मेगा आईपीओ खुल चुका है और इन्वेस्टर्स (Investors) से इसे बंपर रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. अभी सारे इन्वेस्टर्स के लिए ओपन हुए इसे गुरुवार को महज दो ही दिन हुए हैं और 90 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका है. इस बीच एलआईसी आईपीओ में पैसे लगाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक और खुशखबरी आई है. अब इन्वेस्टर्स न सिर्फ शनिवार को बल्कि रविवार को भी एलआईसी आईपीओ के लिए बिड डाल सकेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए वीकेंड के दोनों दिन खुला रहने वाला है.
आईपीओ के लिए संडे को भी खुलेंगे ये बैंक ब्रांच
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एक ताजा नोटिफिकेशन में ये जानकारी सामने आई है. पहले यह आईपीओ वीकेंड के एक दिन सिर्फ शनिवार को ही खुला रहने वाला था. अब सरकार ने सभी बैंकों से कहा है कि वे संडे को भी एलआईसी आईपीओ के लिए आए अप्लिकेशन को प्रोसेस करें. इसके लिए बैंकों को एएसबीए (ASBA) अप्लिकेशन प्रोसेस करने वाले सभी ब्रांचेज को 08 मई को भी ओपन रखने के लिए कहा गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मामले की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सभी बैंक संडे को अपने एएसबीए डेजिग्नेटेड ब्रांच खुला रख सकते हैं.
इन्वेस्टर्स को मिलेगा 6 दिन का मौका
देश का सबसे बड़ा IPO 4 मई से खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए खुला है. खुदरा निवेशकों के बीच IPO को लेकर बढ़िया रिस्पॉन्स दिख रहा है. आम निवेशकों और संस्थागत खरीदारों के लिए LIC का आईपीओ 4 से 9 मई तक खुला रहेगा. अब शनिवार और रविवार को भी आईपीओ के खुले रहने से इन्वेस्टर्स को बिड डालने के लिए पूरे 6 दिन मिलने वाले हैं. LIC IPO को एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है. एंकर इन्वेस्टर (Anchor Investors) के लिए रिजर्व रखे गए 5,620 करोड़ रुपए के शेयर पहले ही दिन फुल सब्सक्राइब हो गए. LIC के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक हफ्ते बाद 17 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे.
इन लोगों को रिजर्वेशन और डिस्काउंट
आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व रखे गए हैं. आईपीओ के तहत, 15.8 लाख शेयर एलआईसी कर्मचारियों के लिए और 2.21 करोड़ शेयर पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं. खुदरा निवेशकों और एलआईसी कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे.
अब तक मिल चुका इतना सब्सक्रिप्शन
इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा पहले 2 दिन में ही 83 फीसदी भर चुका है. पॉलिसीहोल्डर्स के हिस्से को तो अब तक 2.75 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसी तरह QIB के लिए रखे गए हिस्से को अब तक 34 फीसदी और NII के हिस्से को 37 फीसदी सब्सक्राइब किया जा चुका है. कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ पहले 2 दिन में ही 90 फीसदी भर चुका है. इसे जिस तरह से मोमेंटम मिल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि कल शुक्रवार को तीसरे दिन ही यह आईपीओ पूरा भर जाने वाला है.